कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे दो स्टूडेंट्स सर्जि ब्रिन और लैरी पेज ने एक कार गैराज से गूगल की शुरुआत की थी, जिसमें आज पूरी दुनिया समाई है. गूगल आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई दुनिया के टॉप CEO में शुमार हैं. एक इंटरनेट सर्च मशीन के तौर पर गूगल शुरू किया गया था. इसके बाद ई-मेल, फोटो, वीडियो और गूगल मैप की शुरुआत हुई. आज गूगल ऐसी ऑलराउंडर कंपनी है, जो आम जिंदगी की जरूरत बन गई है. जानिए- गूगल के बनने की पूरी कहानी.
फोटो: सर्गेई बिन, लैरी पेज और सुंदर पिचाई
Image: Reuters
ऐसी थी दोस्ती की दास्तां
सर्जि ब्रिन और लैरी पेज क्रमश: 22 और 23 साल के थे, जब 1995 में उनकी पहली मुलाकात हुई. उस समय दोनों के बीच हमेशा बहस होती थी. किसी मामले में दोनों की एक राय नहीं थी, लेकिन फिर दोस्ती हुई तो जमाना उनकी मिसाल देने लगा. ये दोस्ती एक जैसी समस्या के कारण हुई. वो समस्या थी इंटरनेट इन्फॉर्मेशन वर्ल्ड में रिसर्च के दौरान किसी विशेष चीज को कैसे तलाशें. बस फिर क्या था दोनों एक साथ मिल गए.
फोटो: सर्गेई बिन
Image: Reuters
गूगल यानी फ्री सेवा
आज हम मन में कोई सवाल उठते ही सबसे पहले गूगल गुरु से जवाब मांगने पहुंच जाते हैं. एक आंकड़े के अनुसार गूगल 10 अरब से ज्यादा खोजें अपने में समाहित किए है. गूगल 10 लाख से ज्यादा सर्वर से सीधा जुड़ा है.
फोटो: लैरी पेज
Image: Reuters
यहां से होती है कमाई
गूगल पूरी तरह विज्ञापन से कमाई करता है. कंपनियां यूजर्स के बारे में जानकारियां गूगल से खरीदती हैं या उसे अपने विज्ञापनों के लिए पैसा देती हैं. विज्ञापन पर हर क्लिक के लिए गूगल कुछ सेंट से लेकर सैकड़ों डॉलर लेता है.
फोटो: सुंदर पिचाई
Image: Reuters
9 साल के बच्चे ने रखा था नाम
कहा जाता है कि गूगल का नाम एक नौ साल के बच्चे ने रखा था. उसने इसे गोगोल कहा था, जिसे बाद में गूगल कहा जाने लगा. ये एक मान्यता पर आधारित था, जिसके आधार पर अगर एक के पीछे 100 जीरो रखे जाएं तो अनूठी संख्या गोगोल बनती है. यही गोगोल असल में गूगल बन गया.
फोटो: सर्गेई बिन
Image: Reuters
कार गैराज से हुई थी शुरुआत
फिर दोनों दोस्तों ने सितंबर 1998 में गूगल इनकॉपरेरेटेड के नाम से मेनलो पार्क कैलिफोर्निया के एक कार गैराज से कंपनी की शुरुआत की. सिर्फ दो वर्षों में ही गूगल का नाम सबकी जुबान पर था. ये शुरुआत ही पेरेंट कंपनी अल्फाबेट तक पहुंची थी.
फोटो: सर्गेई बिन
Image: Reuters
वहीं अब Google के दोनों फाउंडर्स Sergey Brin और Larry Page अल्फाबेट कंपनी से अपना पद छोड़ रहे हैं. हालांकि ये दोनों को-फाउंडर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के साथ बने रहेंगे.
फोटो: सुंदर पिचाई
Image: Reuters
यहां महत्वपूर्ण ये है कि अब सुंदर पिचाई के पास कई नई जिम्मेदारी होगी.
Larry Page ने Alphabet के सीईओ के पद से रिजाइन कर दिया, जबकि Sergey Brin
ने Alphabet के प्रेसिडेंट का पद छोड़ दिया है.
Image: Reuters
सुंदर पिचाई ने Google के लगभग हर
बड़े प्रोडक्ट्स के लिए काम किया है और उनके रहते उन सभी प्रोडक्ट्स ने
काफी तरक्की की है. जीमेल, गूगल क्रोम, गूगल ड्राइव और क्रोम व ओएस तक में
उन्होंने काम किया है.