नये साल की शुरुआत के साथ ही उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो लगातार किसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. हाल ही में कई विभागों में टॉप सरकारी पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है. यहां हम आवेदन के लिए लिंक भी दे रहे हैं, जिसमें आप जानकारी के अलावा कुछ नौकरियों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. यहां देखें.
200 इंजीनियर पद, ये होगा वेतनमान
लघु जल संसाधन विभाग बिहार (MWRD) ने 200 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 129 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) - 50 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) बैकलॉग - 21 पद हैं. इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 है.
वेतनमान: रुपये 27000/ (प्रति माह) और शैक्षणिक योग्यता: सिविल / मैकेनिकल
इंजीनियरिंग में 3 साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा मांगा गया है. आयु सीमा की
बात करें तो पुरुष के लिए 18 से 37 वर्ष व महिला के लिए 18 से 40 वर्ष
रखी गई है. आयु की गणना 01.08.2019 के अनुसार होगी. इसमें चयन मेरिट के
आधार पर होगा.
ये है लिंक
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला ने 400 एक्ट अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसकी अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 है. उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रासंगिक ट्रेड में ITI परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है.
उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर होगा, मैट्रिक और आईटीआई परीक्षा
में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम
से रुपये 100 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी /
महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO), खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती 2020 के तहत 309 पदों पर UPPSC बीईओ जॉब्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तारीख 30 जनवरी, 2020 है. इसका वेतनमान 9300 से 34800 रुपये प्रति माह है. वहीं शैक्षिक योग्यता भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री रखी गइ है . इसकी विस्तृत जानकारी आप कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) के 264 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसकी अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2020 है और शैक्षिक योग्यता पोस्ट ग्रेजूएट डिग्री कम से कम 48% के साथ शिक्षा शास्त्री / बी. एड. डिग्री होनी चाहिए.
पश्चिमी रेलवे ने 3553 अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन मांगे हैं, इसकी अंतिम तिथि 06 फरवरी, 2020 और योग्यता में उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं और ITI (एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध) रखी गई है. आयु सीमा (06.02.2020 को) 15 से 24 साल तय की गई है.