Advertisement

एजुकेशन

सर्वे: भारत में घटी 61 % जॉब हायर‍िंग, जानें किस शहर में है ज्यादा असर

aajtak.in
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में बीते तीन माह से लॉकडाउन की स्थ‍िति है. ऐसे में विभ‍िन्न सेक्टर में जॉब हायरिंग काफी कम हुई है. जॉब सर्च पोर्टल Naukri.com की हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में मई में जॉब हायरिंग में 61 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये दर मार्च में 62 प्रतिशत दर्ज की गई थी. जानें कहां और कितनी हायरिंग कम हुई है.

  • 2/7

सर्वे में महानगरों में आई जॉब हायरिंग की गिरावट दर्ज की गई. इसमें पाया गया कि सबसे ज्यादा 68 प्रतिशत असर कोलकाता में दर्ज क‍िया गया. इसमें दूसरे स्थान पर दिल्ली (67 प्रतिशत) और मुंबई (67 प्रतिशत) रहे.

  • 3/7

जॉब हायरिंग में गिरावट का स्तर वर्क एक्सपीरियंस के अनुसार भी दर्ज किया गया. इसमें उन लोगों की हायरिंग रेट सबसे कम दर्ज की गई जिनके पास 0-3 साल का अनुभव था. रिपोर्ट के अनुसार इसमें 66 पर्सेंट की गिरावट देखी गई.

Advertisement
  • 4/7

अगर अनुभव के स्तर पर काम पर रखने में गिरावट पर बात की जाए तो इसमें भी युवा पेशेवरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. प्रवेश स्तर और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों (4 से 7 साल के कार्य अनुभव) के लिए भर्ती में क्रमशः 66 प्रतिशत और 62 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. वहीं मध्य प्रबंधन भूमिकाओं के लिए काम पर रखने की गतिविधि में 55 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं वरिष्ठ प्रबंधन के लिए जॉब हायरिंग में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई.

  • 5/7

ये रहे बुरी तरह से प्रभावित उद्योग

सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में हायरिंग में 91 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसमें होटल और विमानन मई में सबसे अधिक प्रभावित उद्योग बने रहे.

  • 6/7

देखें कहां- कितने प्रतिशत गिरावट


होटल / रेस्तरां / यात्रा / विमानन - 91%
रीटेल - 87%
ऑटो / एंसिलरी -76%
BFSI - 70%
अकाउंटिंग/ टैक्सेशन / फाइनेंस - 69%
बीपीओ / आईटीईएस / सीआरएम / ट्रांसक्रिप्शन - 63%
आईटी-हार्डवेयर -58%
मेडिकल / हेल्थकेयर / अस्पताल -20%
फार्मा / बायोटेक / क्लीनिकल रिसर्च - 48%
आईटी-सॉफ्टवेयर / सॉफ्टवेयर सर्विसेज -54%
इंश्योरेंस -55%

Advertisement
  • 7/7

शहरों के लिहाज से दर्ज की गई इतनी गिरावट

कोलकाता - 68%
दिल्ली-एनसीआर - 67%
मुंबई - 67%
चेन्नई - 63%
हैदराबाद - 63%
पुणे - 63%
बैंगलोर - 58%

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement