यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए दिन रात एक करने होते हैं. जो उम्मीदवार यूपीएसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम यूपीएससी 2015 की टॉपर टीना डाबी के दिए हुए टिप्स लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने सेलेबस, आंसर राइटिंग और क्यों नहीं करना चाहिए क्लास बंक के बारे में बताया है.
टीना ने बताया अगर आप इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपको अपना मोटिव पता होना चाहिए. क्योंकि अक्सर इस परीक्षा की तैयारी करते हुए हर तीसरे दिन लगता है, रहने दो, ये नहीं होगा, छोड़ दो.
ऐसे में अगर आप एक मोटिव लेकर चलेंगे तो परीक्षा की तैयारी सरलता से कर सकेंगे. क्योंकि इस परीक्षा में डिमोटिव होने के साथ चांस रहते हैं.
कैसे करें तैयारी
टीना ने बताया, यूपीएससी के उम्मीदवारों में अक्सर ये देखने को मिलता है कि वह सेलेबस से अवेयर नहीं हैं. ऐसे में ये बड़ी समस्या होती है. उन्होंने कहा, अगर उम्मीदवार को सेलेबस की अच्छी तरह से पहचान है तो वह आसानी से परीक्षा की तैयारी कर सकता है. साथ ही उसे पता होगा कि न्यूज पेपर में वह क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं.
न्यूज पेपर पढ़ना जरूरी
इस परीक्षा के लिए रेगुलर न्यूजपेपर पढ़ना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. टीना ने बताया, न्यूजपेपर आपको करंट टॉपिक्स की जानकारी देता रहता है. अगर आप न्यूजपेपर नहीं पढ़ेंगे और अंत में किसी करंट टॉपिक की किताब पढ़कर तैयारी करेंगे तो आपको काफी दिक्कत आएगी. टीना ने बताया, न्यूजपेपर कभी याद नहीं किया जा सकता, बल्कि न्यूजपेपर से समझकर बाकी चीजें याद की जाती है. इसलिए हर सुबह न्यूजपेपर जरूर पढ़ें.
पर्सनल स्टडी
जब आप पर्सनल स्टडी करते हैं तो उस दौरान न्यूजपेपर में पढ़ी हुई चीजें आपको मदद करती है. उन्होंने कहा पर्सनल स्टडी करते समय एक टाइमटेबल बनाना चाहिए. हर एक विषय को सही समय देना चाहिए. ऐसा न हो आज पॉलिटिक्स पढ़ ली तो कल हिस्ट्री पढ़ लेते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें. हर विषय का 20 प्रतिशत पढ़ने के बाद के बाद ही अगले विषय की तैयारी करें.
टाइमटेबल जरूरी
टीना ने बताया इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये जहन में डाल लें कि इसकी तैयारी बिना टाइमटेबल के नहीं करनी है. ऐसा न हो, आज ये किताब उठाकर पढ़ ली, कल ये किताब उठाकर पढ़ ली. अगर आप ऐसा करेंगे तो कभी ये कैलकुलेट नहीं कर पाएंगे कि आपने कितना सेलेबस कवर लिया है. जिसका नुकसान आपको परीक्षा के अंत में दिखाई देगा. क्योंकि ऐसी स्थिति में उम्मीदवार घबरा जाता है और उसे लगता है कोर्स छूट गया है . टीना ने बताया मैंने तीन महीने का टाइमटेबल एडवांस में बना लिया था.
नहीं होता किसी का कोर्स कंप्लीट
टीना ने बताया, यूपीएससी की परीक्षा में किसी का कोर्स कंप्लीट नहीं होता है. कोई न कोई टॉपिक सभी के छूटते ही हैं. ऐसे में खुद को कमजोर न समझे.
नहीं करनी एक भी क्लास बंक
यूपीएससी की तैयारी के क्लास में बनाए गए नोट्स सबसे जरूरी होते हैं, ऐसे में आप एक भी क्लास छोड़े और एक भी क्लास बंक न करें. भले की पढ़ाने वाला टीचर कितना भी बोरिंग क्यों न हो. हर क्लास आपके लिए जरूरी है. बंक करने के बारे में बिल्कुल न सोचें. मैंने भी एक भी क्लास बंक नहीं की थी.
7 से 8 घंटे पढ़ना जरूरी
टीना ने बताया, पढ़ाई के लिए पूरा समय देना जरूरी है. ऐसे में रोजाना 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करें. क्योंकि ये यूपीएससी है. बिना पढ़ें आप इस परीक्षा को क्लियर नहीं कर सकते हैं.
मॉक टेस्ट जरूरी
इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मॉक टेस्ट है. क्योंकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, ऐसे में परीक्षा का हल करते समय टेंशन रहती है कि रिस्क लें या नहीं. तो यहां आपकी मदद मॉक टेस्ट करेंगे.
आंसर राइटिंग
परीक्षा में आंसर राइटिंग के लिए एक फॉर्मेट को फॉलो करना जरूरी है. मान लीजिए स्मार्ट सिटी पर कोई सवाल आता है तो पहले शुरुआती लाइन स्मार्ट सिटी के बारे में लिखे फिर अपना आंसर शुरू करें. टीना ने कहा, कोशिश करना आंसर की ओपनिंग लाइन थोड़ी इंप्रेस करने वाली हो ताकि चेक करने वाला खुश हो जाए.
(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है)