पूरी दुनिया 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंग डे मनाती है. आज पूरी दुनिया में हेल्थ केयर वर्कर्स सरकार और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. डॉक्टर्स के बाद नर्स का एक ऐसा पद है जो सेवा के जरिये लोगों को संतुष्टि भी दे रहा है. आप भी इस प्रोफेशन में अगर करियर बनाना चाहते हैं तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारी. कैसे नर्स बनकर आप पा सकते हैं विदेश में भी जॉब के मौके.
मानवता की सेवा के लिए नर्सिंग की जॉब को सबसे बेहतर माना जाता है. अगर आप में भी सेवाभाव, सहनशीलता और समर्पण जैसे गुणों के साथ रोगियों और दुखियों की सेवा करने का जुनून है तो नर्सिंग आपके लिए बेस्ट करियर है. तनावपूर्ण परिस्थितियों में भी लम्बे समय तक काम करने की क्षमता रखने वालों के लिए यह सबसे अच्छा है. आइए जानते हैं कि नर्सिंग में करियर कैसे बना सकते हैं.
ऐसे करें शुरुआत
नर्स (परिचर्या) बनने के इच्छुक लोग विभिन्न स्तरों
से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. आप सहायक नर्स मिडवाइफ/हेल्थ वर्कर (एएनएम)
कोर्स से शुरू कर सकते हैं. इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि डेढ़ वर्ष है और
न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है. इसके अलावा आप जनरल नर्स मिडवाइफरी (जीएनएम)
कोर्स भी कर सकते हैं जो कि साढ़े तीन साल का होता है. इसके लिए न्यूनतम
योग्यता 40 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिक, रासायनिक एवं जीव विज्ञान में
बारहवीं उत्तीर्ण होना है.
नर्सिंग के बेसिक कोर्स के अलावा आप पोस्ट-बेसिक स्पेशियलिटी (एक-वर्षीय डिप्लोमा) कोर्स करके निम्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता भी हासिल कर सकते हैं:
कार्डिएक थोरेकिक नर्सिंग
क्रिटिकल-केयर नर्सिंग
इमरजेंसी एवं डिजास्टर नर्सिंग
नवजात की परिचर्या (नियो-नेटल नर्सिंग)
मस्तिष्क-संबंधी रोगों में परिचर्या (न्यूरो नर्सिंग)
नर्सिंग शिक्षा एवं प्रशासन
कर्क-रोग संबंधी नर्सिंग (ऑन्कोलोजी नर्सिंग)
ऑपरेशन-रूम नर्सिंग
विकलांग चिकित्सा नर्सिंग
मिड वाइफरी प्रैक्टिशनर
मनोरोग परिचर्या (साइकैट्रिक नर्सिंग)
इतना होगा खर्च
नर्सिंग की पढ़ाई का खर्च संस्थान पर निर्भर करता है. सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज, निजी संस्थानों की अपेक्षा कम दर पर शिक्षा मुहैय्या कराते हैं. निजी संस्थान बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 40,000 से 1,80,000 रुपये तक वार्षिक फीस वसूलते हैं. जीएनएम कोर्स के लिए यहां फीस 45,000 से 1,40,000 के बीच होती है. वहीं सरकारी कॉलेजों से इसकी फीस काफी कम होती है.
नौकरी के अपार अवसर
सरकारी अथवा निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम, आरोग्य निवास, विभिन्न अन्य उद्योगों एवं रक्षा सेवाओं में ट्रेंड नर्सों के लिए नौकरी के अपार अवसर हैं. इनके लिए इन्डियन रेड-क्रॉस सोसाइटी, इन्डियन नर्सिंग काउंसिल, स्टेट नर्सिंग काउन्सिल्स और अन्य नर्सिंग संस्थानों में भी कई अवसर हैं. यहां तक कि एएनएम कोर्स के बाद ही इन्हें सारे देश में फैले हुए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवक के रूप में नौकरी मिल जाती है.
नर्सें मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग स्कूलों में शिक्षण कार्य के अलावा प्रशासनिक कार्य भी कर सकती हैं. उद्यमी लोग अपना खुद का नर्सिंग ब्यूरो शुरू करके अपनी शर्तों पर काम कर सकते हैं.
वेतनमान
इस क्षेत्र में शुरुआती तौर पर आपको 7 से 17 हज़ार रुपये तक मासिक वेतन मिल सकता है. मिड-लेवल पदों पर नर्सें 18 से 37 हज़ार रुपये प्राप्त कर लेती हैं. अधिक अनुभवी नर्सों को 48 से 72 हज़ार रुपये तक भी मासिक वेतन के रूप में मिल सकते हैं. यूएस, कनाडा, इंग्लैण्ड व मध्य-पूर्व के देशों में रोज़गार पाने वाली नर्सों को इससे भी अधिक वेतन मिलता है.
विदेश में भी जॉब के मौके
विदेशों में उच्च शिक्षित नर्सों की बहुत मांग है. भारत कई देशों में नर्सों की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा देश बन चुका है. अच्छे पैसे व बेहतर रहन-सहन की चाहत में अनुभवी भारतीय नर्सें विदेशों का रुख करने लगी हैं. देश में नर्सों की संख्या में कमी की एक बड़ी वजह यह भी है.