डॉ आनंद प्रकाश माहेश्वरी (AP Maheshwari) को दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) के तौर पर नियुक्ति मिली है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जन्मे डॉ माहेश्वरी ने 1984 बैच के आईपीएस अफसर होने के साथ ही एक अच्छे लेखक और रचनाकार भी हैं. उन्होंने सांप्रदायिक दंगों के प्रबंधन पर खास शोध किया है. अब तक वो कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. आइए जानें- उनके एकेडमिक करियर के बारे में, कितनी डिग्रियां और कितनी किताबें हैं उनके नाम. क्या हैं खास उपलब्धियां.
आईपीएस आनंद प्रकाश (बायें ) बने सीआरपीएफ के नए डीजी (फोटो: Twitter/CRPF)
प्रभात बुक्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डॉ. आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की डिग्री ली है. इसके बाद उन्होंने पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एम.बी.ए.की पढ़ाई की है.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
उन्होंने पुलिस सेवा में आने के बाद ‘सांप्रदायिक दंगों के प्रबंधन’ विषय पर अभिनव शोध करते हुए पी-एच.डी. की उपाधि पाई है. अपने अनुभवों के आधार पर वे हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में रचनात्मक लेखन करते रहे हैं.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
डॉ माहेश्वरी की अभी तक नौ किताबें और 40 से ज्यादा आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं. अपने लेखन के लिए उन्हें ‘गोविंद बल्लभ पंत’ पुरस्कार भी मिला है.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
डॉ. माहेश्वरी 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अफसर हैं. वो एक अनुभवी अधिकारी के तौर पर उत्तर प्रदेश के कई महानगरों में अहम पदों पर रह चुके हैं.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
डॉ एपी माहेश्वरी ने कानून व्यवस्था, अभिसूचना, अन्वेषण, सतर्कता एवं सुरक्षा आदि के क्षेत्र में भी कार्य करके अपनी योग्यता प्रमाणित की है. वो इससे पहले भी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल में लगभग 12 साल का लंबा वक्त बिता चुके हैं.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट, कश्मीर और नक्सल प्रभावित राज्यों के अलावा सीमा सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में भी प्रशंसनीय योगदान दिया है. अपनी अति विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति पदक, वीरता एवं कठिन सेवाओं हेतु अनेक पुलिस पदकों से नवाजा जा चुका है.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) के तौर पर जिम्मेदारी संभाली. आपको बता दें कि आईपीएस आनंद प्रकाश 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं. 13 जनवरी को आईपीएस आनंद प्रकाश को सीआरपीएफ का अगला डीजी नियुक्त किया गया था.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
गौरतलब है कि सीआरपीएफ के पूर्व डीजी आर आर भटनागर 31 दिसंबर को रिटायर हो गए थे. माहेश्वरी ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देशवाल से पदभार ग्रहण किया, जिन्हें सीआरपीएफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यहां आपको यह भी बता दें कि आईपीएस आनंद प्रकाश अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे. उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक होगा.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)
दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है सीआरपीएफ
आपको बता दें कि करीब 3.25 लाख कर्मियों के साथ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है. इसके साथ ही यह देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल भी है. सीआरपीएफ देश में नक्सल विरोधी अभियान चलाने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करने वाला प्रमुख बल भी है.
प्रतीकात्मक फोटो
(Image Credit: Twitter/CRPF)