मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के रिटायर होने के बाद पुलिस कमिश्नर के तौर एसएन श्रीवास्तव की नियुक्ति होगी. गृह मंत्रालय ने पुलिस कमीश्नर बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
दिल्ली में हिंसा के बीच फिलहाल उनकी तैनाती दिल्ली में विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) के तौर पर की गई है. इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ में तैनात थे.
आपको बता दें, एसएन श्रीवास्तव AGMUT 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. जिसके बाद वह एक मार्च से दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की कमान संभालेंगे.
जानें- एसएन श्रीवास्तव क्यों चुने गए पुलिस कमिश्नर के तौर पर
वैसे तो मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक कल (29 फरवरी 2020) रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय ने उन्हें तत्काल प्रभाव से बुलाकर दिल्ली में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
एसएन श्रीवास्तव के बारे में ये कहा जाता है कि वो कठिन से कठिन परिस्थितियों में जल्दी और सटीक निर्णय लेने में कुशल हैं.
उनकी गिनती एक सख्त और तेजतर्रार अफसरों में होती है. जब वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उस समय उन्होंने दिल्ली में आईपीएल मैच में फिक्सिंग का खुलासा किया था.
जब चलाया गया था ऑल आउट ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी के पद पर रहे एसएन श्रीवास्तव को खास तौर पर ऑपरेशन ऑल आउट के लिए भी जाना जाता है.
साल 2017 में उन्होंने एंटी टेरर के ऑपरेशंस की कमा संभाली थी. उन्हें कश्मीर में आतंक के खात्मे का काम सौंपा गया था. इसे ऑपरेशन ऑल आउट का नाम भी दिया गया था. जिनमें हिज्बुल के कई टॉप कमांडर्स को मार गिराया गया था.