Advertisement

एजुकेशन

घरों में बंद इटली के लोग, हौसला बढ़ाने को बालकनी में गा रहे गाना

प्रियंका शर्मा
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/15

इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इटलीवासी घरों में कैद हैं. ऐसे वक्त में लोग अपनी बालकनियों से गाना गा रहे हैं,  ताकि लोगों का हौसला कम न हो. गाना गाते हुए लोग कह रहे हैं "don't give up".

  • 2/15

आपको बता दें, इटली में कोरोना वायरस आग की तरह फैल गया है. इस वायरस के चलते अब तक 1266 लोगों की जान चली गई है.  मरने वालों संख्या लगातार वृद्धि हो रही है. वहीं इटली में पिछले 24 घंटे में 250 लोगों की जान गई है.

  • 3/15

कोरोना वायरस से हो रही लगातार मौत के चलते यहां के लोग डर से सहम गए हैं, सभी अपने घरों के अंदर कैद हैं. आपको बता दें, इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कम से कम 1.6 करोड़ लोगों को लॉकडाउन किया गया है और उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं.

Advertisement
  • 4/15

ऐसे में बालकनी में लोगों के गाने के कई वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें लोग अपनी बालकनी से म्यूजिक बजाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं. वह अपने म्यूजिक के माध्यम से  ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर हम साथ हैं तो इस वायरस से लड़ सकते हैं.

  • 5/15

इटली के टस्कनी के एक शहर सिएना के निवासी अपनी बालकनी और खिड़कियों पर आ गए और  गुरुवार की शाम एक साथ म्यूजिक और गाना गाने लगे. ये वीडिया तेजी से ट्विटर पर वायरल हो रहा है. अबतक वीडियो को करीब 77,000 से अधिक बार देखा गया है और करीब 23,000 से अधिक बार शेयर किया गया है.

  • 6/15

लोगों का कहना है देश में तेजी से पांव फैला रहे हैं कोरोना वायरस की वजह चारों ओर दहशत फैली है. इस वजह से आम लोग काफी चिंता और डर में हैं. इसलिए एक-दूसरे को खुश करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.


Advertisement
  • 7/15

वहीं इटली के लोग पेनिक और डरा हुआ महसूस न करें, इसके लिए कई लोग मोटिवेशनल धुन भी बजा रहे हैं.

  • 8/15

आपको बता दें, म्यूजिक उन तरीकों में से एक है जिनसे हम सब जुड़ाव महसूस करते हैं. ऐसे में जब आप नाखुश होते हैं तो म्यूजिक ही आपके मूड को एक फ्रेश बनाता है.

  • 9/15

कोरोना वायरस की वजह इटली के लॉम्बार्डी क्षेत्र और अन्य 14 प्रोविन्स में लॉक डाउन किया गया है.  इन क्षेत्रों में जिम, पूल, म्यूजियम और स्काई रिसॉर्ट्स को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में लोग बालकनी और खिड़कियों पर गाना गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं. इटली के Sicily (सिसिलिया),  Siena (सियाना), Tuscany (टस्कनी),  Turin (ट्यूरिन) में लोग अपनी बालकनी और खिड़कियों पर आकर गाना  गा  रहे हैं और म्यूजिक बजा रहे हैं.

Advertisement
  • 10/15

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली में शादियों और अंतिम संस्कार के कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है. यूरोप में इटली ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस की वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं, वहीं मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.


  • 11/15

इटली के उत्तरी क्षेत्र लॉम्बार्डी में जाने या वहां से निकलने की इजाजत लोगों को नहीं है. इस क्षेत्र में करीब एक करोड़ लोग रहते हैं. हालांकि, आपात स्थिति में लोगों को छूट मिल सकती है. हालांकि, नियम तोड़ने पर जुर्मना और 3 महीने की जेल भी हो सकती है. कुल मिलाकर 1.6 करोड़ लोगों पर पाबंदियां लगाई गई हैं. आपको बता दें, लॉक डाउन के दौरान  पोर्न वेबसाइट पोर्न हब ने 3 अप्रैल तक के लिए अपने प्रीमियम कंटेंट को मुफ्त कर दिया है.

  • 12/15

वहीं दूसरी ओर भारत की बात करें तो अब तक 85 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं. संख्या और भी बढ़ सकती है.

  • 13/15

बता दें, भारत में कोरोना वायरस की वजह से दो मौतें हो चुकी है.

  • 14/15

कर्नाटक के 76 साल के बुजुर्ग और दिल्ली में 69 साल की बुजुर्ग महिला को कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी.

  • 15/15

भारत में कोरोना वायरस के चलते सावधानियां बरती जा रही हैं. कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement