Advertisement

एजुकेशन

NIT-CFTI-IIT में इस साल दाख‍िला आसान, एक्सपर्ट बोले-हट गया बड़ा फिल्टर

मानसी मिश्रा
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/8

JEE Main 2020: कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने इस साल आईआईटी, एनआईटी (National Institute of Technology)और सीएफटीआई (Centrally Funded Technical Institute) में एडमिशन की राह काफी आसान कर दी है. इस साल JEE Main 2020 क्वॉलीफाई उम्मीदवारों को अब केवल 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है, अब पहले की तरह 75 पर्सेंट या बोर्ड का टॉप 20 पर्सेंटाइल जरूरी नहीं रहा. एक्सपर्ट ने aajtak.in को बताया कि इस साल ये बहुत बड़ा फिल्टर हटा है. JEE Main की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये बड़ी खबर है. इस पूरे बदलाव के फायदे को आसान भाषा में समझें.

  • 2/8

FIITJEE GROUP के डायरेक्टर आरएल त्रिखा ने बताया कि अभी तक के मानक के अनुसार, NIT और CFTIs में दाख‍िले के लिए जेईई मेन उम्मीदवार के JEE मेन क्लीयर करने के साथ-साथ कक्षा 12 बोर्ड में कम से कम 75 प्रतिशत अंक या अपने बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल में होना जरूरी था.

  • 3/8

आरएल त्रिखा कहते हैं कि आईआईटी तक पहुंचने के लिए ये एक बड़ा फिल्टर था जो कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण नहीं रखा गया है. इससे एनआईटी या सीएफटीआई से लेकर आईआईटी का सपना देख रहे उम्मीदवारों को बड़ा फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सरकार द्वारा लिया गया ये स्टेप सराहनीय है.

Advertisement
  • 4/8

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने ये भी कहा कि मौजूदा परिस्थितियों के कारण, केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) ने NIT और अन्य CFTI को प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड में ढील देने का फैसला किया है.



  • 5/8

इससे पहले, एचआरडी मंत्री ने कहा था कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने COVID-19 महामारी के कारण विभिन्न बोर्डों द्वारा परीक्षाओं को आंशिक तौर पर रद्द करने के मद्देनजर इस साल कक्षा 12वीं के अंकों के अनुसार प्रवेश मानदंड में कुछ छूट देने का फैसला किया है.

  • 6/8

इस साल बदला है परीक्षा पैटर्न

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जनवरी 2020 (जेईई मेन) के परीक्षा पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया था. इस बदले हुए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अब 90 की बजाय सिर्फ 75 प्रश्न ही पूछे जाएंगे. ये सवाल फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स तीनों मिलाकर होंगे.



Advertisement
  • 7/8

आईआईटी JEE में दो पेपर होते हैं. इसके पहले पेपर जेईई मेन के जरिये एनआईटी और सीएफटीआई में दाख‍िला मिलता है. इसमें 2 लाख 40 हजार छात्र काउंसिलिंग के लिए जाते हैं. इसमें जो आगे बढ़ गए वो JEE Advanced के जरिये आईआईटी के लिए जाते हैं.

  • 8/8

बता दें कि कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण जेईई मेन्स की परीक्षा दो बार स्थगित की गई. अब ये परीक्षा एक से 6 सितंबर को आयोजित होगी. वहीं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को देशभर में आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिलाने वाली ये परीक्षाएं NTA यानी नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement