Advertisement

एजुकेशन

लॉकडाउन में वीरान हुए ऐतिहासिक स्थल, कभी लगी रहती थी भीड़

aajtak.in
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • 1/10

24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसमें पीएम मोदी ने भारत के 1 अरब 30 करोड़ लोगों को घर में रहने की सलाह दी,  ताकि कोरोना वायरस महामारी के चक्र को फैलने से रोका जाए. अब जब  पूरा भारत घर में है तो ऐसे में हम आपको उन जगहों की तस्वीरें दिखाना चाहते हैं, जहां लोगों की काफी भीड़ हुआ करती थी.

(फोटो- उतर प्रदेश के लखनऊ में  स्थित रुमी दरवाजा,  फोटो साभार: मनीष अग्निहोत्री)


  • 2/10

एम्स फ्लाईओवर

राजधानी के ट्रैफिक को सुचारू बनाने में इस फ्लाईओवर की अहम भूमिका मानी जाती है. इस फ्लाईओवर के कारण व्यस्त यातायात को कंट्रोल किया जाता है. आपको बता दें, फ्लाईओवर के चारों ओर काफी हरियाली है.  देख लीजिए बिना गाड़ियों के ये फ्लाईओवर कैसा लग रहा है.

फोटो  साभार: K.Asif/Mail Today

  • 3/10

कनॉट प्लेस

दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस को कहा जाता है. दिल्ली की ये ऐसी जगह है जहां हमेशा भीड़ रहती है.  कम ही मौके होते  हैं जब ये खाली नजर आता है.

(जनता कर्फ्यू के दौरान खाली कनॉट प्लेस, फोटो साभार: कमर सिब्तैन,  मेल टूडे)

Advertisement
  • 4/10

जामा मस्जिद, पुरानी दिल्ली

दिल्ली से हैं और चांदनी चौक की गलियां नहीं घूमीं तो क्या ही  घूमा. चांदनी चौक की गलियां, जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली के इतिहास के दर्शाती है. ये इलाका आम दिनों में काफी भीड़-भाड़ वाला होता है.  यकीन मानिए इन गलियों में  एक बार जाम लग जाए तो घंटों तक नहीं खुलता. खैर बिना ट्रैफिक और लोगों के ऐसे दिख रही है आपकी पुरानी दिल्ली.

(जामा मस्जिद फोटो साभार: पंकज नांगिया)

  • 5/10

छत्रपति शिवाजी  टर्मिनस

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी)  को भारत की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक माना जाता है. ये भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. वैसे सरकार ने रेलवे और हवाई  सेवाएं बंद कर दी हैं. इससे पहले  शायद ही किसी ने इस रेलवे स्टेशन को इतना सुनसान देखा होगा.

फोटो साभार:  Milind Shelte

  • 6/10

हवा महल , जयपुर


लॉकडाउन के दौरान अब जयपुर के हवा महल में सिर्फ हवा का ही आदान- प्रदान हो रहा है. यहां पक्षी राज कर रहे हैं.


फोटो साभार: पुरुषोत्तम दिवाकर


Advertisement
  • 7/10

कासिमेदु बंदरगाह, चेन्नई

चेन्नई के कासिमेदु बंदरगाह  मछली पकड़ने के लिए काफी प्रसिद्ध है. लॉकडाउन के दौरान यहां सब बंद है. यकीनन यहां की मछलियां अभी खुश होंगी.

फोटो साभार:  Jaison G

  • 8/10

मक्का मस्जिद, हैदराबाद

हैदराबाद की मक्का मस्जिद भारत में सबसे पुरानी और बड़ी मस्जिदों में से एक है. मुस्लिमों के बीच इसका विशेष धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ इसका ऐतिहासिक महत्व भी है और यह राज्य सरकार द्वारा संरक्षित एक धरोहर स्थल भी है.

फोटो साभार: स्टाइल फोटो

  • 9/10

दमदम  हवाई अड्डा

कोलकाता का दमदम हवाई अड्डा COVID-19 कोरोना वायरस के कारण खाली है. इस हवाई अड्डे में अक्सर भीड़ ही रहती थी. अब न तो जहाज उड़ रहे हैं  और ना ही यात्री घर से निकल सकते हैं.

फोटो साभार: Subir Helder


Advertisement
  • 10/10

भोपाल बोट क्लब

अगर  बोट की सवारी करनी है तो भोपाल का बोट क्लब काफी फेमस है, लेकिन अब आप इसका मजा तभी ले सकेंगे जब आप घर पर बैठकर कोरोना वायरस को खत्म करने में सरकार की मदद करेंगे.


फोटो साभार:  पंकज तिवारी


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement