शिवराज सिंह चौहान का मध्य प्रदेश की सियासत में जाना-पहचाना नाम है. उन्हें एक बार फिर से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का पद मिल सकता है. सूत्रों से खबर है कि शिवराज सिंह चौहान को आज विधायक दल का मुख्य चेहरा चुन लिया जाएगा. आइए जानें- कितने पढ़े-लिखे हैं शिवराज सिंह चौहान, कितनी है सम्पत्ति और क्यों उनकी पहचान एक एग्रीकल्चरिस्ट के तौर पर होती है.
शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च, 1959 को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के जैत गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रेम सिंह चौहान और मां का नाम सुंदर बाई चौहान है. वो कीर समुदाय से आते हैं जो खेती किसानी से जुड़ा समुदाय माना जाता है.
शिवराज सिंह चौहान ने भी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से एम ए की पढ़ाई की है. उन्होंने दर्शनशास्त्र से एमए में गोल्ड मेडल जीता है. लेकिन वो पेशे से एग्रीकल्चरिस्ट यानी कृषक रहे हैं.
साल 1992 में उनका विवाह साधना सिंह से हुआ था. साधना और शिवराज सिंह के दो बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान हैं. शिवराज सिंह चौहान ने राजनीति कॉलेज लाइफ से ही शुरू कर दी थी.
शिवराज पहली बार साल 1975 में मॉडल स्कूल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष चुने गए. फिर1975-76 में इमरजेंसी के खिलाफ अंडरग्राउंड होकर आंदोलन में हिस्सा लिया. साल 1976-77 में आपातकाल के दौरान वे जेल भी गए.
वर्ष 1977 से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ज्वाइन की.