जरा सोच कर देखिए, आप परीक्षा में टॉप करें और बधाई देने के लिए देश के प्रधानमंत्री का फोन आ जाए, तो यकीनन आप सातवें आसमान पर होंगे.
ऐसा ही कुछ हुआ है कृतिका और उस्मान के साथ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 67वें 'मन की बात' कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के टॉपर्स से बात की. जिनमें से इन दोनों बच्चों ने अपना अनुभव आजतक के साथ शेयर किया. आइए जानते हैं इन बच्चों के बारे में.
अमरोहा के उस्मान सैफी ने कक्षा 12वीं में 97.80 अंक हासिल किए हैं. उनकी सफलता पर परिवार गर्व महसूस कर रहा है. जहां एक ओर उन्हें रिश्तेदारों और दोस्तों से बधाई मिल रही है, वहीं उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि एक दिन देश के प्रधानमंत्री फोन कर उन्हें बधाई देंगे.
फोटो-उस्मान (aajtak)
उस्मान ने बताया, मेरे पिता कबाड़ की दुकान चलाते हैं, परीक्षा में इतने अच्छे नंबर लाना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने मेरी पढ़ाई में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी. वह दिन रात मेहनत कर मुझे पढ़ाते हैं.
फोटो- कृतिका और उस्मान (aajtak)
उस्मान ने कहा, जब मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई तो मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं इतने बड़े व्यक्ति से बात कर रहा हूं. उन्होंने मुझे वैदिक मैथ सीखने की सलाह दी.
फोटो- उस्मान (aajtak)
जब आसपास के लोगों को पता चला कि मेरे पास पीएम मोदी का फोन आया है सभी मुझे बधाई देने लगे. सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है कि मैं अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर पाया.
फोटो- उस्मान (aajtak)
पानीपत की कृतिका नांदल से भी पीएम मोदी ने बात की. उन्होंने बताया, जब पीएम मोदी का फोन आया उस समय मैं और मेरी मां घर पर थीं. शुरुआत में हमें यकीन नहीं हुआ, लेकिन अब मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. कृतिका ने 12वीं साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है.
फोटो- कृतिका (aajtak)
कृतिका बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती. पीएम मोदी ने उनसे डॉक्टर के बारे में भी बातचीत की और बताया कि कैसे दिन रात एक कर डॉक्टर्स आज देश के लिए काम कर रहे हैं. कृतिका अपनी मां को अपना आदर्श मानती है.
बता दें,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 67वें मन की बात में बताया था कि उन्होंने उन्होंने विभिन्न राज्यों के टॉपर्स से बात की. उन्होंने हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के छात्रों से बात की थी.
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के नामक्कल से कनिका के साथ
बातचीत की थी और उनकी सफलता के राज पूछे. मोदी ने उनके पिता के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जो एक ड्राइवर के रूप में
काम करते हैं.