अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप मंगलवार की सुबह नानकपुरा दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में पहुंचीं. यहां उन्होंने बच्चों से बातें की, फिर क्लासरूम में उनके साथ खेलीं भी. यहां मेलानिया काफी खुश नजर आईं. फिर मेलानिया ट्रंप आरके पुरम स्थित सर्वोदय सहशिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 'हैप्पीनेस क्लास' देखने पहुंचीं. जानिए- उन्होंने स्कूल की विजिटर बुक में क्या लिखा जिसे स्कूल सुरक्षित रखेगा.
बच्चों से मिलने के बाद मेलानिया ट्रंप ने कहा कि सांस्कृतिक नृत्य के साथ इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया. वहीं स्कूल के बच्चों में भी बेहद उत्साह नजर आया. बच्चों ने मेलानिया को मधुबनी की पेंटिंग गिफ्ट की.
हैप्पीनेस क्लास देखकर मेलानिया ने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए. अमेरिका में इसी तरह के काम कर रहे हैं, यह बहुत अच्छा स्कूल है.
मेलानिया ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और यहां आकर मुझे बेहद खुशी हुई. ये भारत में मेरा
पहला दौरा है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और मेहमाननवाजी में यहां के लोग बहुत आगे हैं.
स्कूल में जहां बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया, वहीं स्कूल के बाहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल परिसर के आसपास बैरिकेडिंग की हुई थी. इसके अलावा स्कूल के आसपास काफी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे.
बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास जुलाई 2018 में शुरू हुई थी. ये वो क्लास है जहां न किताबों का बोझ है और न जिसके एग्जाम की टेंशन है. यहां बच्चे सिर्फ खुशी का पाठ पढ़ते हैं. दिल्ली सरकार ने इसके लिए बकायदा हैप्पीनेस करीकुलम तैयार किया है. देश-विदेश से आकर लोग इस क्लास के बारे में सीख चुके हैं.
मेलानिया ट्रंप ने स्कूल की विजिट के बाद वहां की विजिटर बुक पर लिखकर अपने हस्ताक्षर भी किए. उन्होंने अपनी हैंड राइटिंग में विजिटर बुक में 'थैंक्यू फॉर योर वंडरफुल विजिट विद लव' लिखा. विजिटर बुक में उनके हस्ताक्षर स्कूल में सुरक्षित रखे जाएंगे.
मेलानिया ट्रंप ने इच्छा जताई थी कि वो दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'हैप्पीनेस क्लास' के बारे में विस्तार से जानना चाहती हैं. जिसके चलते दिल्ली के स्कूलाें में इसके लिए काफी तैयारी की गई थी.