Advertisement

एजुकेशन

जानें- कैसी होती है हैप्पीनेस क्लास, जिसे देखने मेलानिया पहुंचीं स्कूल

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • 1/9

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलने वाली हैप्पीनेस क्लास की हर तरफ चर्चा होती है. मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने भी दिल्ली के एक स्कूल में पहुंचकर हैप्पीनेस क्लास देखी. जानिए क्या खास है हैप्पीनेस क्लासेज में.

  • 2/9

हैप्पीनेस क्लास जुलाई 2018 में शुरू हुई थी. ये वो क्लास है जहां न किताबों का बोझ है और न जिसके एग्जाम की टेंशन है. यहां बच्चे सिर्फ खुशी का पाठ पढ़ते हैं. दिल्ली सरकार ने इसके लिए बकायदा हैप्पीनेस करीकुलम तैयार किया है. देश विदेश से आकर लोग इस क्लास के बारे में सीख चुके हैं.

  • 3/9

ऐसा है क्लास का कॉन्सेप्ट

ये क्लास 45 मिनट की होती है जिसमें बच्चों को खुश रहने के फंडे सिखाए जाते हैं. इस क्लास में न किताबों की जरूरत होती है न पेन या किसी और गैजेट की, क्लास में सिर्फ कहानियां और दूसरी एक्ट‍िविटी के जरिये बच्चे अपने आसपास की दुनिया की रूबरू होते हैं.

Advertisement
  • 4/9

हैप्पीनेस करीकुलम बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा ने इसे लांच किया था. इस करीकुलम के तीन पार्ट हैं. इसका पहला पार्ट है माइंडफुल नेस. इसमें ध्यान की क्लास होती है. बच्चे ध्यान के जरिए एकाग्रता की तरफ बढ़ना सीखते हैं.

  • 5/9

इस करीकुलम का दूसरा पार्ट है स्टोरीटेलिंग. इस सेशन में बच्चे न सिर्फ कहानी सुनते हैं, बल्क‍ि वो कहानी गढ़ते भी हैं. कहानी सुनने के बाद बच्चों से ये नहीं पूछा जाता कि आपने कहानी से क्या सीखा. यहां कहानी सुनने के बाद बच्चे उस पर चर्चा करते हैं.

  • 6/9

सेशन का तीसरा हिस्सा है एक्ट‍िविटी. इसमें बच्चे एक्ट‍िविटी के जरिए अपने आसपास की दुनिया को समझते हैं. इसमें बच्चे वो सब शेयर करते हैं जिनसे वो जिंदगी जीना सीखते हैं. इसमें कोई भी हो सकता है, उनके स्कूल का गार्ड से लेकर कोई अपने आसपास का व्यक्ति.

Advertisement
  • 7/9

इस क्लास के बारे में दिल्ली के श‍िक्षामंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि हमें अभ‍िभावकों से भी इस क्लास को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक मां ने आकर बताया कि उनका बच्चा अब पहले से बहुत संवेदनशील हो गया है. वो अब खाना खाते वक्त मुझसे पूछेगा कि आपके लिए है, यही नहीं वो इसे चेक भी करने जाएगा.

  • 8/9

मेलानिया ट्रंप के स्कूल दौरे से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बधाई दी. केजरीवाल ने कहा, 'हमें खुशी है कि अमेरिका की फर्स्ट लेडी हमारे स्कूल में आ रही हैं. हमारे शिक्षकों, छात्रों और दिल्ली वालों के लिए बहुत बड़ा दिन है. सदियों से भारत ने दुनिया को आध्यात्मिकता सिखाई है. मुझे खुशी है कि वह हमारे स्कूल से खुशी का संदेश लेकर वापस जाएंगी.'

  • 9/9

बता दें कि मेलानिया ट्रंप ने इच्छा जताई थी कि वो दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'हैप्पीनेस क्लास' के बारे में विस्तार से जानेंगी. दिल्ली के स्कूलाें में इसके लिए काफी तैयारी की गई है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement