श्रीनगर ओल्ड टाउन कश्मीर के कदल इलाके की रहने वाली मुनाजा गाजी ने देश का मान बढ़ाया है. वो मास्को में हुई वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. आइए जानें- मुनाजा ने इससे पहले वुशु में कैसा प्रदर्शन किया है.
Image credit: Rouf A Roshangar
मुनजा ने 25 से 29 फरवरी 2020 तक मॉस्को में वुशू स्टार्स वुशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. उन्होंने 60 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को फाइनल में हराकर ये खिताब अपने नाम किया है.
Image credit: Rouf A Roshangar
इससे पहले मुनाजा ने सेमीफाइनल में रूसी खिलाड़ी को हराया था. बता दें कि भारतीय वुशू टीम ने चैंपियनशिप में 6 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक जीते.
Image credit: Rouf A Roshangar
टीम को कॉस्ट ऑफ स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने सरकार को भेजा था. वहां हिस्सा लेने से पहले वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चंडीगढ़ में 45 दिनों के वुशु कोचिंग कैंप का आयोजन किया था.
Image credit: Rouf A Roshangar
श्रीनगर की मुनाजा गाजी ने राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल किए हैं. पिछले साल उन्होंने ब्रूनी में 10 वीं एशियाई वुशु चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश और राज्य को गौरवान्वित किया था.
Image credit: Rouf A Roshangar
जीते हैं ये पुरस्कार
- गुवाहाटी असम में 63 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में तक स्वर्ण पदक
- जम्मू में 13 वीं जेएंडके वुशू चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक
- जम्मू में 14 वीं जेएंडके वुशू चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक
Image credit: Rouf A Roshangar
मुनाजा बचपन से ही वुशु में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. उनके परिवार ने उन्हें इस खेल में आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया है. मुनाजा आगे भी वुशु में ही अपने प्रदर्शन के जरिये देश का नाम रोशन करना चाहती हैं.
Image credit: Rouf A Roshangar
All Photo location: Srinagar