प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 7 महिलाओं को अपना ट्वीटर हैंडल सौंपा था. आइए जानते हैं कौन हैं वह 7 महिलाएं.
स्नेहा मोहनदास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से महिला दिवस पर चेन्नई की स्नेहा मोहनदास ने ट्वीट किया था. वह फूड बैंक इंडिया की संस्थापक हैं जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2015 में की थी. उनकी ये संस्थान बेघरों का खाना खिलाती है. स्नेहा कहती हैं कि मैं अपनी इस पहल से युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना चाहती हूं. इसी को ध्यान में रखकर मैंने सोशल मीडिया में फूड बैंक चेन्नई से फेसबुक पेज बनाया. इसका असर ये हुआ कि 18 प्लस चैप्टर इंडिया और एक साउथ अफ्रीका में बन गया.
मालविका अय्यर
पीएम मोदी का ट्विटर हैंडल संभालने वाली दूसरी महिला का नाम मालविका अय्यर है. मालविका अय्यर एक इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर, विकलांगों के हक के लिए लड़ने वाली एक्टिविस्ट, सोशल वर्क में पीएचडी के साथ फैशन मॉडल के तौर पर जानी जाती हैं. आपको बता दें, एक हादसे में 13 साल की उम्र में उन्होंने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. इसके बावजूद समाज में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई.
आरिफा
पीएम मोदी के ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करने वाली तीसरी महिला का नाम आरिफा है. उन्होंने कश्मीर के श्रीनगर में महिला कारीगरों की जिंदगी बदलने का काम किया है. आरिफा कश्मीर की पारंपरिक नमदा बुनकर हैं. नमदा बुनकर ऊन के कारपेट बनाती हैं. कश्मीर में लुप्त सी हो चुकी इस कला को आरिफा ने नया मुकाम दिया है. आरिफा ने कहा कि इस कला का पीएम मोदी के इस कदम से उनका हौसला बढ़ा है.
कल्पना
पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट का चलाने का मौका कल्पना को भी मिला. उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के जरिए घर से कम्युनिटी तक वाटर इन हाउस होल्ड मुहिम चलाई. उन्होंने कहा, पानी विरासत में मिली एक मूल्यवान चीज है. हमें आने वाली पीढ़ियों को इससे वंचित नहीं होने देना है. इसके लिए हमें जिम्मेदारी से पानी का उपयोग करना होगा, वर्षा जल का संचयन, झीलों को बचाना, उपयोग किए गए पानी का पुन: इस्तेमाल और जागरूकता पैदा करना होगा.
विजया पवार
बंजारा हस्तकला के क्षेत्र में अपने काम से विशेष पहचान बनाने वाली महाराष्ट्र के रूरल एरिया की स्वयंसिद्धा विजया पवार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री का ट्विटर हैंडल संभाला था.
कलावती देवी
कानपुर की कलावती देवी स्वच्छता के लिए काम करती हैं. उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीटर के जरिये बताया कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने में थोड़ा समय जरूर लगा. लेकिन मुझे पता था कि अगर लोग समझेंगे तो काम आगे बढ़ जाएगा. मेरा अरमान पूरा हुआ, स्वच्छता को लेकर मेरा प्रयास सफल हुआ. हजारों शौचालय बनवाने में हमें सफलता मिली है.
वीणा देवी
मुंगेर की वीणा देवी ने आखिरी में ट्वीटर हैंडल संभाला. जिसमें उन्होंने बताया कैसे महिलाएं घर पर ही मशरूम की खेती कर आत्मनिर्भर हो रही हैं.