दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां तेज हैं. गणतंत्र दिवस यानी (Republic Day) पर हर साल की तरह इस साल भी देश की तीनों सेनाएं अपने शौर्य को दिखाने के लिए तैयार हैं. दिल्ली में राजपथ के आसपास सड़कों पर घोड़ों से लेकर तोपें और मिसाइलें दिख रहे हैं. आइए जानें- गणतंत्र दिवस परेड के बारे में, क्या होगा इस बार खास, कहां से लेनी है टिकट, क्या क्या होंगे नजारे.
Image Credit: AP
गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना आदि सभी भाग लेते हैं. इसके साथ ही परेड में झांकियां निकाली जाती हैं. फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के लिए 22 जनवरी की शाम छह बजे से कुछ मुख्य और संपर्क मार्ग बंद रहेंगे.
Image Credit: AP
गणतंत्र दिवस की भव्य परेड न सिर्फ सैन्य ताकतों के प्रदर्शन करती है बल्कि यहां विभिन्न प्रदेशों की झांकियों के जरिये देश की एकता अखंडता सांस्कृतिक विविधता भी नजर आती है.
Image Credit: Reuters
पहले यहां नहीं होती थी परेड
बता दें कि 1950 से लेकर 1954 तक परेड का आयोजन राजपथ पर नहीं होता था. इन चार सालों तक 26 जनवरी की परेड का आयोजन क्रमशः इरविन स्टेडियम (अब नेशनल स्टेडियम), किंग्सवे, लाल किला और रामलीला मैदान में किया गया था.
Image Credit: PTI
26 जनवरी की परेड की शुरुआत राष्ट्रपति के आगमन के साथ होती है. सबसे पहले राष्ट्रपति के घुड़सवार अंगरक्षकों के द्वारा तिरंगे को सलामी दी जाती है, उसी समय राष्ट्रगान बजाया जाता है.
इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाती है. वास्तव में इस दौरान 21 तोपों से फायरिंग नहीं होती है. इसमें भारतीय सेना के 7 तोपों, जिन्हें 25 पौन्डर्स कहा जाता है, उनसे तीन-तीन राउंड की फायरिंग की जाती है.
26 जनवरी 1955 को राजपथ पर पहली बार आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद विशेष अतिथि बने थे.
हर साल गणतंत्र दिवस की परेड में गीत Abide with Me निश्चित रूप से बजाया जाता रहा है. इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि ये गीत महात्मा गांधी का पसंदीदा था. कहा जा रहा है कि अब इस गीत को हटाकर इसके स्थान पर भारत का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् बजाया जाएगा.
अगर आप भी गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह दर्शक दीर्घा में बैठकर देखना चाहते हैं तो आपके पास टिकट या फिर पास होना जरूरी है. आप दिल्ली में इन स्थानों से टिकट ले सकते हैं.
1. नॉर्थ ब्लॉक गोल चक्कर
2. सेना भवन (गेट नंबर 2)
3. प्रगति मैदान (भैरो रोड पर स्थित गेट नंबर 1)
4. जंतर मंतर (मेन गेट)
5. शास्त्री भवन (गेट 3 के पास)
6. जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
7. लाल किला (15 अगस्त पार्क के अंदर और जैन मंदिर के सामने)
8. संसद भवन के रिसेप्शन ऑफिस में सांसदों के लिए विशेष काउंटर है
परेड टिकट खरीदने के लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र लेकर जाना होगा.
आरक्षित सीटों के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये और अनारक्षित सीटों के लिए ये 100 और 20 रुपये है. टिकट काउंटर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक खुले मिलेंगे.
नारी-शक्ति दिखाएगी दमखम
देश की नारी शक्ति इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी जांबाजी दिखाएंगी. सीआरपीएफ की डेयरडेविल्स टीम पहली बार राजपथ पर 26 जनवरी के मौके पर मोटरसाइकिल के जरिए अलग-अलग तरीके के करतब दिखाएगी. इनके करतब में 9 शानदार तरीके शामिल हैं.