Advertisement

एजुकेशन

47 साल के हुए सचिन, यहां हुई थी शादी, ऐसा है उनका परिवार

aajtak.in
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
47 साल के हुए सचिन, यहां हुई थी शादी, ऐसा है उनका परिवार
  • 1/9

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है. वह  47 साल के हो गए हैं. उनके खेल का हर कोई दीवाना है. अपने खेल के दौरान उन्होंने कई कीर्तिमान रच डाले, जो आज भी रिकॉर्ड बने हुए हैं, जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है. आइए ऐसे में जानते हैं उनके परिवार से जुड़ी खास बातें.

  • 2/9

जन्म

सचिन का जन्म  24 अप्रैल 1973 को दिन में 1 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था.

फोटो: (सचिन तेंदुलकर अपने पिता रमेश के साथ अपने पसंदीदा बल्लेबाज को देखते हुए, पीछे उनकी मां खड़ी हैं)

  • 3/9

क्या करते थे माता पिता

सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर एक मराठी कवि और उपन्यासकार थे.

Advertisement
  • 4/9

उनकी मां रजनी इंश्योरेंस इंडस्ट्री में काम किया करती थीं.

उनकी मां से जब पूछा गया था कि क्या आपने अपने बेटे के लिए कोई खास सपना देखा है. तो उन्होंने कहा, हर मां को लगता है कि उसके बच्चे को किसी भी क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचना चाहिए. मैं खुश हूं सचिन ने अपना मुकाम हासिल किया.

  • 5/9

शादी

सचिन ने अपने से 5  साल बड़ी लड़की से शादी की, जिनका नाम अंजलि है. वह पेशे से बच्चों की डॉक्टर हैं.

  • 6/9

कहां हुई थी शादी

दोनों की सगाई 1994 में न्यूजीलैंड में हुई थी. तब सचिन भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर थे. 24 अप्रैल को सचिन के 21वें बर्थडे पर दोनों की सगाई हुई थी और एक साल बाद ही 24 मई 1995 को सचिन-अंजलि शादी के बंधन में बंध गए.  करीब पांच साल के अफेयर के बाद सचिन-अंजलि एक हो गए.  सचिन ने अंजलि को पहली बार अगस्त 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था. तब सचिन करियर के अपने पहले इंग्लैंड दौरे से लौटे थे.

Advertisement
  • 7/9

बच्चे

सचिन और अंजलि साल 12 अक्टूबर 1997 में पहली बार एक लड़की के माता- पिता बने थे, जिनका नाम सारा है, वहीं दो साल बाद 24 सितंबर 1999 को वह बेटे अर्जुन के पैरंट्स बने.

  • 8/9

क्या करती हैं सारा तेंदुलकर


सारा अभी 22 साल की हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है.  वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.  वह साल 2018 में ग्रेजुएट हुई थीं.

  • 9/9

क्या करते हैं बेटे अर्जुन

अर्जुन अभी 20 साल के हैं और अपने पिता की तरह ही क्रिकेट में करियर बना रहे हैं.  उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग की है.


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement