सऊदी अरब की राजकुमारी काफी समय से जेल में कैद हैं, इसके बारे में उन्होंने खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी.
इसके बाद लोगों की ये जानने में दिलचस्पी बढ़ गई कि आखिर अब तक शाही परिवार को इसकी भनक क्यों नहीं लगी थी. आइए विस्तार से उनके बारे में जानते हैं.
राजकुमारी का नाम बस्मा बिंते सऊद हैं. उन्होंने किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से अपनी रिहाई की गुजारिश की है.
उन्होंने कहा है, उनकी तबीयत खराब हो गई है जिससे उनकी मौत भी हो सकती है. जेल में किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है. समय पर इलाज नहीं हुआ तो मर सकती हूं. ये सब बातें उन्होंने ट्विटर पर लिखी थी. जो ट्वीट अब डिलीट कर दिए गए हैं.
किंग सलमान रिश्ते में राजकुमारी बस्मा के अंकल और क्राउन प्रिंस चचेरे भाई लगते हैं. वह सऊदी देश के संस्थापक की पोती हैं.
56 साल की राजकुमारी बस्मा शाह सऊद की सबसे छोटी बेटी हैं जो 1953 से 1964 तक सऊदी अरब के शासक रहे थे.
महिलाओं के हक में बात करती थीं राजकुमारी
सऊदी में कम ही महिलाएं ऐसी हैं जो सामने आकर अपनी बात रखती थीं. राजकुमारी बस्मा उनमें से एक हैं. वह सऊदी में बदलाव लाने की तरफदारी किया करती थीं. उनके लेख अखबारों में आते थे. महिलाओं के अधिकारों के बारे में बोला करती थीं. बस्मा पेशे से मानवाधिकार वकील हैं और हाउस ऑफ सऊद की सदस्य हैं.
साल 2018 में उन्होंने यमन में युद्ध की कड़ी आलोचना की थी. साथ ही युद्ध को खत्म करने की अपील भी की थी. वहीं इस युद्ध के सबसे बड़े समर्थक कोई और नहीं बल्कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान थे. जो उनके चचेरे भाई हैं.
राजकुमारी बस्मा 2019 की शुरुआती महीनों से लापता थीं. खबरों के मुताबिक फरवरी 2019 में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
पहली बार उन्होंने 16 अप्रैल को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें बिना किसी कारण जेल में कैद किया गया है. उन्होंने किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से कहा कि वह मेरे केस की समीक्षा करें, यदि मैंने कोई गलती नहीं की है तो मुझे जेल से रिहा किया जाए.
राजकुमारी ने बताया, उन्हें बिना किसी जुर्म के रियाद स्थित अल-हायर जेल में उनकी बेटी के साथ कैद किया गया है.
राजकुमारी ने बताया, "मेरा स्वास्थ्य एक हद तक बिगड़ रहा है जो गंभीर है और इससे मेरी मौत हो सकती है. मैंने कई बार मेडिकल सेवाओं के लिए जेल से रॉयल कोर्ट को पत्र लिखे, लेकिन किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया. न मुझे कोई जवाब मिला और न ही कोई मेडिकल सेवा. बस बिना सफाई के मुझे और मेरी बेटी को जेल में रखा गया है.
जब राजकुमारी के सब्र का बांध जब टूट गया था तो उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए. हालांकि ये सभी ट्वीट अब डिलीट हो चुके हैं.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अधिकारियों की ओर से अभी इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, हाल के वर्षों में कई हाई-प्रोफाइल सऊदी रॉयल्स को हिरासत में लिया गया है.
(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली है)