देश में परोपकारियों की कमी नहीं है, लेकिन बड़े बड़े उद्योगपति भी हर साल कमाई का एक हिस्सा दान करते हैं. इनका दान लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में होता है.
एडलगिव हुरुन इंडिया ने हाल ही में दानियों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट से सामने आया है कि इस साल किसने सबसे ज्यादा दान किया है. आइए- जानें किन बड़े नामों ने कितना दान किया है, कौन सबसे आगे है, चेक करें पूरी लिस्ट.
फोटो: अजीम प्रेमजी, शिव नादर, मुकेश अंबानी (बाएं से दाएं क्रम से )
बता दें कि लिस्ट में दानियों में सबसे ऊपर HCT कंपनी के फाउंडर शिव नादर का नाम है. उन्होंने एजुकेशन सेक्टर में सबसे ज्यादा 826 करोड़ रुपए दान किए हैं. इस लिस्ट में 72 उद्योगपतियों द्वारा दान की गई राशि की जानकारी दी गई है.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी हैं. अजीम प्रेमजी ने भी शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए 453 करोड़ रुपए दान किए हैं. आपको बता दें कि सभी उद्योगपति अपनी कार्पोरेट सोशल रिसपांसिबिलिटी के तहत हर साल कमाई का कुछ प्रतिशत दान में देता है.
दानिायों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 402 करोड़ रुपये दान करके तीसरे नंबर पर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने भी शिक्षा जगत में ये राशि दान की है. चौथे नंबर पर हैं इन्फोसिस के नंदन नीलकर्णी. उन्होंने दान के लिए 204 करोड़ रुपये दिए हैं. इसके बाद इस लिस्ट में ज्यादातर ने 150 करोड़ से कम की ही राशि दान में दी है.
Image Credit: Reuters
आपको बता दें कि साल 2013 में कंपनी कानून में बदलाव के बाद अब कंपनियों को अपने मुनाफे से 2 फीसदी रकम कॉर्पोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी (सीएसआर) पर खर्च करना अनिवार्य कर दिया गया है. एक तय लिमिट से ज्यादा कारोबार करने या मुनाफा कमाने वाली कंपनियों के लिए सीएसआर पर खर्च करना जरूरी किया गया है.
ये सूची कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी और साक्षात्कार पर आधारित है. सर्वे के नतीजों पर एडलगिव फाउंडेशन की सीईओ विद्या शाह ने yourstory से कहा कि अब भी कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनकी वजह से उद्यमियों के मन में परोपकार के लिए अधिक धन देने को लेकर दुविधा रहती है. भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भले ही सबसे बड़े अमीर हों, लेकिन दान दाता कंपनियों की कतार में वह तीसरे नंबर पर हैं.
गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती का असर देश के बड़े अमीरों की संपत्ति पर भी पड़ा है. देश के 100 धनकुबेरों की संपत्ति में 8 फीसदी की गिरावट आई है. फोर्ब्स इंडिया की हाल ही में जारी सूची में बताया गया है कि 14 अमीरों की संपत्ति 1 अरब डॉलर से अधिक कम हो गई है.