Advertisement

एजुकेशन

कौन हैं कैप्टन तानिया, बीटेक कर बनी थीं सेना में अफसर, रचा इतिहास

aajtak.in
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • 1/10

72वें सेना दिवस पर कैप्टन तानिया शेरगिल ने नया इतिहास रचा है. वो आर्मी परेड में पुरुषों की टुकड़ी का भी नेतृत्व करने वाली पहली महिला अफसर बन गई हैं. तानिया गणतंत्र दिवस परेड में भी सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला अधिकारी ने आर्मी डे परेड को लीड किया है. आइए जानें- कौन हैं कैप्टन तानिया शेरगिल. कितनी की है पढ़ाई, कैसा है उनका परिवार.

फोटो: कैप्टन तानिया शेरगिल

  • 2/10

बता दें कि तानिया अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं जो सेना में भर्ती हुई हैं. उनके पिता तोपखाने (आर्टिलरी) में कार्यरत थे तो वहीं दादा बख्तरबंद (आर्म्ड) में तैनात थे. कैप्टन तानिया के  परदादा सिख रेजिमेंट में पैदल सैनिक (इन्फेंट्री) के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.

फोटो: कैप्टन तानिया शेरगिल

  • 3/10

कैप्टन शेरगिल सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन के तौर पर तैनात हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में बीटेक की डिग्री ली है. उनका बचपन से ही सेना के प्रति लगाव उन्हें यहां ले आया. वो मार्च 2017 में चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से सेना में शामिल हुई थीं.
प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)

Advertisement
  • 4/10

तानिया को देशसेवा और सैन्य अनुशासन पारिवारिक विरासत में मिला है. बचपन से घर का माहौल बेहद अनुशासित रहा, साथ ही देश के प्रति सेवा का जज्बा भी उन्हें विरासत में मिला.
प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)

  • 5/10

 एक सैन्य अधिकारी ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि तानिया चौथी पीढ़ी की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्हें पुरुषों की परेड के नेतृत्व का मौका मिला है. पिछले साल गणतंत्र दिवस पर कैप्टन भावना कस्तूरी पहली महिला अधिकारी थीं, जिन्होंने सभी पुरुषों की परेड का नेतृत्व किया था.

प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)

  • 6/10

बता दें कि भारतीय सेना हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाती है. इसी दिन पहले भारतीय जनरल ने भारतीय सेना की कमान संभाली थी. जनरल केएम करियप्पा (बाद में फील्ड मार्शल) ने 1949 में भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था.

प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)

Advertisement
  • 7/10

दिल्ली कैंट का आर्मी परेड ग्राउंड देश के सबसे बड़े और सबसे प्रमुख परेड ग्राउंड में से एक है. इसे दिसंबर 2016 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर के सम्मान में करियप्पा परेड ग्राउंड नाम दिया गया. भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ केएम करियप्पा के सर्वोच्च सम्मान में यह सच्ची श्रद्धांजलि थी.

प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)


  • 8/10

यह परेड ग्राउंड भारतीय सेना के उच्च मनोबल, बेदाग अनुशासन और तैयारियों का प्रदर्शन करने के लिए कई समारोह और परेड आयोजित करता रहा है. इस बार भी यहां नए अंदाज की कई झाकियां देखने को मिलेंगी.

प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)


  • 9/10

सेना दिवस परेड समारोह के इस बार कई  मुख्य आकर्षण है. इसकी शुरुआत में सेना प्रमुख सलामी लेता है और जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय दिल्ली क्षेत्र के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण करता है. इसके अलावा अन्य दो सेनाओं के प्रमुख भी हर साल परेड में शामिल होते हैं और सलामी लेते हैं. ये परेड गणतंत्र दिवस परेड का एक हिस्सा होती है.

प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)


Advertisement
  • 10/10

समारोह में आर्मी कमांड के सभी छह मुख्यालय हिस्सा लेते हैं. आर्मी डे पर देश के उन बहादुर और साहसी सैनिकों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी.

प्रतीकात्मक फोटो (GettyImages)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement