Advertisement

एजुकेशन

कौन हैं फादर डेविस, कभी अजनबी को दे दी थी किडनी, अब इसलिए जुटा रहे TV

aajtak.in
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • 1/7

दुनिया में कुछ लोगों के लिए दूसरों का दर्द उनका अपना दर्द बन जाता है. उन चंद लोगों की फेहरिस्त में केरल के फादर डेविस का भी नाम है. कभी जरूरतमंद गरीब को अपनी एक किडनी दान कर दी थी. अब कोरोना काल में चल रहे लॉकडाउन के दौरान उनका नाम एकबार फिर चर्चा में है. ये उनके अनोखे प्रयास के कारण है. जानिए इस बार उन्होंने ऐसा क्या किया, जिसकी हर तरफ हो रही तारीफ.

  • 2/7

बता दें कि फादर डेविस वही शख्स हैं, जिन्होंने बीते दिनों एक गरीब की मदद के लिए अपनी एक किडनी दान कर दी थी. अब राज्य में छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन के लिए संसाधनों की कमी ना हो, इसके लिए फादर डेविस सभी बच्चों तक टीवी पहुंचाने की मुहिम चला रहे हैं.

  • 3/7

इसके लिए फादर डेविस ने अब टीवी डोनेशन ड्राइव की शुरुआत की है. वो स्टूडेंट्स की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए केरल मे टीवी डोनेशन ड्राइव शुरू की है. पढ़ने के लिए हर बच्चे तक कोई न कोई माध्यम हो, इसलिए ये अनोखा अभियान शुरू किया गया है.

Advertisement
  • 4/7

केरल में इससे पहले वो अंगदान के लिए अपनी मुहिम के चलते चर्चा में थे. अब फादर डेविस ने टीवी डोनेशन ड्राइव की शुरुआत की है. इस खास अभियान में 1000 बच्चों के लिए टीवी डोनेट कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे कि बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

  • 5/7

इसलिए की शुरुआत

बता दें कि केरल में चल रही इस खास मुहिम के पीछे मल्लपुरम जिले की एक घटना है, जहां एक बच्ची ने ऑनलाइन क्लास मिस होने पर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना से दुखी फादर डेविस ने अब टीवी डोनेशन ड्राइव की शुरुआत की है, जिससे कि गरीब बच्चों के लिए टीवी का प्रबंध हो सके.

  • 6/7

विदेशों से भी मिली मदद

डेविस समृद्ध लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह गरीब बच्चों के लिए टीवी सेट्स को डोनेट करें, जिससे कि बच्चों के लिए संसाधनों का इंतजाम हो सके. लॉकडाउन के दौरान श‍िक्षा के लिए किए गए उनके प्रयास की सराहना चारों तरफ हो रही है.

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत 1000 टीवी का डोनेशन कराने के लक्ष्य के साथ की. इस मुहिम में अब तक 200 टीवी दान किए जा चुके हैं और अभियान लगातार जारी है. वो इसके लिए लोगों से अपने टीवी दान करने की अपील करते हैं.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement