Advertisement

एजुकेशन

क्यों सोनिया ने राजीव गांधी के हत्यारे को नहीं देने दी फांसी, ये थी बड़ी वजह

aajtak.in
  • 18 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/10

"जैसे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पति राजीव गांधी की दोषी नलिनी को माफ कर दिया था, वैसे ही  निर्भया की मां अपनी बेटी के गुनाहगारों को माफ  कर दें.  ऐसा कहा है देश की जानी-मानी वकील इंदिरा जयसिंह ने, जिसके बाद निर्भया की मां इंदिरा जयसिंह पर भडकीं और कहा- "ऐसे ही लोगों की वजह से बलात्कारी बच जाते हैं."

वहीं कम ही लोग जानते हैं कि आखिर क्यों सोनिया गांधी ने नलिनी को माफ कर दिया था.

  • 2/10

सबसे पहले आपको बता दें, तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में 21 मई 1991 को जब राजीव गांधी की हत्या हुई थी.  राजीव की मौत का प्लान दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी प्रभाकरण ने बनाया था.  उसने 4 लोगों की टीम बनाई थी. ये नाम थे

1. बेबी सुब्रह्मण्यम, 2. मुथुराजा, 3. मुरुगन. 4. शिवरासन

(फोटो- दोषी नलिनी)

  • 3/10

प्लान बनने के बाद राजीव गांधी की मौत की साजिश को अंजाम देने के लिए लोकल सपोर्ट मुहैया कराना था. जिसके बाद बेबी सुब्रह्मण्यम ने शुभा न्यूज फोटो एजेंसी में काम कर रहे भाग्यनाथन को अपने चंगुल में फंसाया. राजीव हत्याकांड में सजा भुगत रही नलिनी इसी भाग्यनाथन की बहन है जो उस वक्त एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करती थी.  बता दें, नलिनी अभी भी जेल में है. उस समय उन्हें पैसे का झांसा दिया गया था.

(फोटो-  निर्भया की मां(ANI)

Advertisement
  • 4/10

जेल में बंद नलिनी, दुनिया में सबसे लंबे वक्त तक सजा काटने वाली महिला कैदी है. श्रीहरण उर्फ (मुरुगन) से शादी करने वाली नलिनी दो महीने की गर्भवती थी जब उसे राजीव गांधी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.

वहीं बाकी सभी दोषी 1991 से ही जेल में हैं. बता दें, लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) की महिला आत्मघाती हमलावर ने चेन्नई में एक चुनावी जनसभा में खुद को उड़ाते हुए राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.

  • 5/10

राहुल और प्रियंका गांधी ने किया पिता के हत्यारों को माफ


राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी के हत्यारों को पूरी तरह से माफ कर दिया है. इसके बारे में खुद राहुल गांधी ने बताया था.

  • 6/10

प्रियंका गांधी  ने नलिनी से वेल्लोर सेंट्रल जेल में साल 2008 में मुलाकात की थी. नलिनी से मुलाकात के बाद वह  फूट-फूटकर रोई थीं. वहीं राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी मुरुगन और नलिनी की बेटी हरिथ्रा मुरुगन राहुल गांधी से माफी मांग चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/10

नलिनी को जब सजा सुनाई गई थी वह गर्भवती थी. पहले नलिनी को भी फांसी की सजा सुनाई गई थी. लेकिन साल 2000 में नलिनी की फांसी की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी गई थी. उसने जेल में ही बेटी हरिथ्रा मुरुगन का जन्म दिया था.

  • 8/10

प्रियंका गांधी ने बताया मेरी मां ने नलिनी की बेटी के बारे में सोचा. उन्होंने सोचा 'जो हमारे साथ हुआ वो किसी और मासूम बच्चे के साथ नहीं होने दे सकती'. मेरी मां ने काफी दुख झेले हैं. वहीं दूसरी ओर नलिनी का बेटी निर्दोष थी.

  • 9/10

बता दें, नलिनी की बेटी की शादी हो गई है. शादी की तैयारी के लिए 30 दिन की परोल दी गई थी.  बेटी की पढ़ाई लंदन में हुई है. जब प्रियंका गांधी नलिनी से मिली थी तो उसकी बेटी हरिथ्रा ने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का  शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी मेरे लिए भगवान की तरह हैं.

Advertisement
  • 10/10

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में ए.जी. पेरारिवलन, वी. श्रीहरन उर्फ मुरुगन, टी. सुतेंद्रराजराजा उर्फ संतन, जयकुमार, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन और श्रीहरन की पत्नी नलिनी श्रीहरन हैं. इनमें भारतीय और श्रीलंकाई दोनों हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement