Advertisement

एजुकेशन

IAS और IPS बनने में गर्लफ्रेंड ने की थी मदद, खुलकर दिया क्रेडिट

प्रियंका शर्मा
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/8

किसी ने सही कहा है कि एक पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला होती है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम ऐसे IAS, IPS की कहानी लेकर आए हैं, जिन्होंने सफलता का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं ये दो शख्स.

  • 2/8

पहले शख्स का नाम मनोज कुमार शर्मा है, जो महाराष्ट्र कैडर से IPS ऑफिसर हैं.  12वीं में फेल हो जाने के बाद किसी ने नहीं सोचा था एक दिन ये लड़का IPS ऑफिसर बन जाएगा, लेकिन मनोज शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के एक वादे पर ऐसा यू टर्न लिया कि ये मुकाम हासिल कर दिखाया.

  • 3/8

जब हुए 12वीं में फेल

12वीं में फेल होने के बाद मनोज रोजी रोटी के लिए भाई का टेंपो चलाते थे. उन्होंने बताया- एक दिन हमारा टेंपो पकड़ा गया. जिसके बाद मैंने सोचा कि एसडीएम से कहकर छुड़ा सकते हैं. मैं उनके गया तो टेंपो छुड़वाने की बात करने,  ये कह ही नहीं पाया. बस उनसे सिर्फ ये ही पूछा कि आपने कैसे तैयारी की. जिसके बाद मैंने तय कर लिया कि अब यही करूंगा.

Advertisement
  • 4/8

जब एक लड़की ने बदल दी किस्मत

मनोज ने बताया -'मैं जिस लड़की से प्यार करता था मैंने उससे कहा कि अगर तुम हां कर दो, मेरा साथ दो तो मैं दुनिया पलट सकता हूं. उसने मेरा साथ दिया.

इस तरह मोहब्बत में जीत के बाद मैंने जमकर पढ़ाई शुरू कर दी और चौथे अटेम्प्ट में आईपीएस बन गया.  मेरी सफलता के पीछे मेरे प्यार का हाथ है'.

  • 5/8

दूसरे शख्स का नाम कनिष्क कटारिया है. जो साल 2018 की यूपीएससी परीक्षा के टॉपर हैं. पिछले साल जैसे ही यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आया था उन्होंने अपने  पैरेंट्स, बहन के साथ-साथ गर्लफ्रेंड को मदद और मोरल सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया था.


  • 6/8

वह जयपुर के रहने वाले हैं. यूपीएससी की इस अहम परीक्षा को पास करने से पहले कटारिया आईआईटी में पढ़ाई भी कर चुके हैं.

Advertisement
  • 7/8

कनिष्क ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की है.  बता दें, जब अपनी सफलता का श्रेय गलफ्रेंड को दिया तो सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो गई थी. लोगों ने कहा,' गर्लफ्रेंड के बारे में खुलकर बात करने के लिए काफी हिम्मत जुटानी पड़ी होगी. बहुत कम मर्द इस तरह की बहादुरी दिखा पाते हैं'.

  • 8/8

एक शख्स ने लिखा था, ' पहली बार किसी शख्स को देखा जो गर्लफ्रेंड को शुक्रिया कह रहा है'

(सभी तस्वीरें फेसबुक से ली गई है)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement