Advertisement

आइंस्टीन और हॉकिंग से भी तेज है इस 11 साल की बच्ची का दिमाग

भारतीय मूल की 11 वर्षीय कश्मीया वाही का आईक्यू लेवल विश्व के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा आंका गया है.

Kashmea Wahi Kashmea Wahi
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे इंटेलिजेंट इंसान कौन है तो आप जरूर अल्बर्ट आइंस्टीन या स्टीफन हॉकिंग का नाम लेंगे, लेकिन आपको बता दें कि 11 साल की भारतीय मूल की एक लड़की का आईक्यू इन दोनों वैज्ञानिकों से ज्यादा है.

भारतीय मूल की स्टूडेंट कश्मीया वाही ने लंदन के मेनसा आईक्यू टेस्ट में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इसके बाद 11 साल की कश्मीया का आईक्यू 162 आंका गया है. जबकि आइंस्टीन और हॉकिंग जैसे महान वैज्ञान‍ि‍कों का आईक्यू लेवल 160 है. 

Advertisement

कश्मीया का इस बारे में कहना था कि आइंस्टीन और हॉकिंग जैसे बड़े वैज्ञानिकों की कैटेगरी में शामिल होना उनके लिए गर्व की बात है. कश्मीया के माता-पिता लंदन के ड्यूश बैंक में काम करते हैं. अपनी बेटी की उपलब्धता के बारे में उन्होंने कहा, ' हम लोग काफी खुश हैं, हमें पहले से ही पता था कि वह काफी इंटेलिजेंट है और आईक्यू के इस स्कोर ने साबित कर दिया है कि अगर यह अपनी ऊर्जा और मेहनत से काम करेगी, तो कुछ आश्चर्यजनक जरूर करेगी.'

जानकारी के लिए बता दें कि मेनसा आईक्यू टेस्ट में कुल 150 सवाल पूछे जाते हैं, इस टेस्ट में एडल्ट को 161 अंक और बच्चों को सबसे ज्यादा 162 अंक मिल सकते हैं. इस टेस्ट में 162 अंक लाकर कश्मीया इस लेवल को हासिल करने वाली सबसे कम उम्र के बच्चों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement