Advertisement

CTET 2018: अब बीएड कर चुके उम्मीदवार भी कर सकेंगे अप्लाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित सीटेट परीक्षा में कक्षा 1 से 5 तक के टीचर बनने की परीक्षा में बीएड कर चुके उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा में आवेदन करने के लिए तय की गई योग्यता में बदलाव किया है. अब सीटेट परीक्षा के लिए बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब बीएड पास उम्मीदवार भी प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

अगर आप भी इस परीक्षा के लिए आवदेन करना चाहते हैं और परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इस परीक्षा का आयोजन देश के 92 शहरों में किया जाएगा.

आवेदन फीस

सीटेट के लिए आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 700 और दो पेपर के लिए 1200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 350 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. वहीं परीक्षा में मल्टीपल चॉइस वाले सवाल पूछे जाएंगे.

Advertisement

20 भाषाओं में होगी परीक्षा

इस बार परीक्षा तमिल सहित 20 भाषाओं में आयोजित होगी. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 'सी-टेट परीक्षा जैसे पहले आयोजित होती थी, उसी प्रकार सभी भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी. अब परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बांग्ला, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, मिजो, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगू, तिब्बती और उर्दू में आयोजित होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement