Advertisement

हार्वर्ड से ड्रॉपआउट हुए जुकरबर्ग अब लेंगे छात्रों की क्लास

हार्वर्ड की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर सफल बिजनेसमैन की पहचान बनाने वाले सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों को ज्ञान देने वाले हैं. जुकरबर्ग ने कैसे हासिल की सफलता, जानिये पूरी कहानी...

मार्क जुकरबर्ग मार्क जुकरबर्ग

कभी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाले फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे.

यूनिवर्सिटी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 32 वर्षीय जुकरबर्ग 25 मई को हार्वर्ड के 366वें दीक्षांत समारोह में विशेष वक्ता होंगे.

भारत की यात्रा के बाद फेसबुक को अरबों की कंपनी में तब्दील करने का मिला भरोसा: जकरबर्ग

Advertisement

युवा जुकरबर्ग विश्व के सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली अरबपतियों में से एक हैं. उन्होंने साल 2004 में हार्वर्ड के छात्रावास में फेसबुक की स्थापना की थी और उसके बाद इस सोशल मीडिया कंपनी के विकास पर अपना पूरा समय देने के लिए प्रतिष्ठत संस्थान में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी.

फेसबुक ऑफिस में PM मोदी ने कही ये 10 खास बातें...

हार्वर्ड की प्रमुख ड्रियू फॉस्ट ने अपने पूर्व छात्र की नेतृत्व क्षमता और करीब 1.9 अरब लोगों पर कंपनी के प्रभाव की तारीफ करते हुए कहा कि वह दीक्षांत समारोह में जुकरबर्ग का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं.

फॉस्ट ने कहा, मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व ने विश्वभर में सामाजिक संबंध की प्रकृति को पूरी तरह से बदल दिया है. इससे पहले वर्ष 2007 में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबंधित किया और वह भी हार्वर्ड की पढ़ाई बीच में छोड़ने वालों में से एक थे.

Advertisement

जकरबर्ग से भावुक स्वर में बोले PM मोदी- हर किसी के जीवन में मां का सबसे बड़ा योगदान

मार्क जुकरबर्ग के बारे में जानिये ये दिलचस्प बातें...

- फेसबुक विकसित करने से पहले हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने 'फेसमैश' नाम की वेबसाइट शुरू की थी.

- फेसबुक कमेंट बॉक्स में @[4:0] टाइप करने और इंटर मारने पर आपको मार्क जुकरबर्ग का नाम दिखाई देगा.

- जुकरबर्ग के पास 'बीस्ट' नाम का कुत्ता है, जिसपर उन्होंने एक विशेष पेज बना रखा है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस पर 1.5 मिलियन फैन्स हैं.

23 साल की उम्र में अपनी मेहनत के दम पर अरबपति बने थे फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग

- जुकरबर्ग लगभग रोजाना एक ही ग्रे टी-शर्ट पहनते हैं. क्योंकि इससे उनका समय बचता है.

- बिजनेस इंसाइडर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार जुकरबर्ग के पास टीवी नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement