Advertisement

12 साल की भारतीय बच्ची का IQ आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी तेज

भारतीय मूल की 12 साल की बच्ची राजगौरी ने IQ के मामले में आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को पीछे छोड़ दिया है.

राजगौरी पवार राजगौरी पवार
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

भारतीय मूल की 12 साल की बच्ची राजगौरी ने IQ के मामले में आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग को पीछे छोड़ दिया है.

राजगौरी ने British Mensa IQ test में 162 अंक हासिल किए हैं, जो अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से 2 प्वाइंट ज्यादा हैं. 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी किशोर के लिए यह उच्चतम संभव बुद्धि बल है. यानी 18 साल के किसी भी बच्चे का IQ संभवत: इससे ज्यादा नहीं हो सकता.

Advertisement

स्‍टीफन हॉकिंग की राह पर तुहिन, राष्‍ट्रपति कर चुके हैं सम्‍मानित...

भारतीय मूल की राजगौरी, इंग्लैंड के चेशायर काउंटी में रहती हैं. IQ के मामले में आइंस्टीन और हॉकिंग को 2 प्वाइंट से पीछे छोड़ते ही राजगौरी को High IQ Society की सदस्यता मिल गई है.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 12 साल की राजगौरी पवार ने इस सफलता को हासिल करने के बाद कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं दुनिया के ऊपर हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने विदेशी मिट्टी पर भारत का प्रतिनिधित्व किया और ऐसी उपलब्धि हासिल की.

13 साल की अदिति के लिए मैथ्स है कुछ सेकेंड का खेल

राजगौरी पवार ने पिछले महीने मैनचेस्टर में British Mensa IQ Test में हिस्सा लिया था. NDTV रिपोर्ट के अनुसार राजगौरी दुनिया की उन एक फीसदी लोगों में शुमार हैं, जो मेंसा आईक्यू टेस्ट में बैठे और ऐसा नंबर हासिल किया. इस टेस्ट के लिए 140 अंक बेंचमार्क रखा गया है. मेंसा आईक्यू टेस्ट में 140 अंक लाने वाले को जीनियस माना जाता है.

Advertisement

इंद्रा नूयी की सफलता आपको भी दे सकती है प्रेरणा...

जीनियस राजगौरी को नेटबॉल, स्वीमिंग और चेस खेलना पसंद है. वो भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं. रालगौरी को फिजिक्स, एस्ट्रोनॉमी और पर्यावरण जैसे विषय भी खूब भाते हैं.

क्रिकेट के शौकीन सत्‍य नाडेला ऐसे बने माइक्रोसॉफ्ट के CEO...

British Mensa IQ Test में हिस्सा लेने के लिए राजगौरी को उनके माता-पिता ने प्रेरित किया था. 10.5 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी बच्चा इस टेस्ट में बैठ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement