Advertisement

जिन्होंने 'सत्यमेव जयते' के नारे को लोकप्रिय बनाया...

हिंदू महासभा और कांग्रेस के दिग्गज नेता, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मानवीय का निधन साल 1946 में 12 नवंबर को हुआ था. जानें, उनके बारे में...

मदन मोहन मालवीय के बारे में जानें मदन मोहन मालवीय के बारे में जानें
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

हिंदू महासभा और कांग्रेस के दिग्गज नेता, शिक्षाविद् और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मानवीय का निधन साल 1946 में 12 नवंबर को हुआ था. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इनकी अहम भूमिका थी. यह दो बार कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए.

1. मालवीय जी को लोग 'महामना' भी कहते हैं.
2. 24 दिसंबर 2014 को इन्हें 'भारत रत्न' के सम्मान से नवाजा गया.
3. BHU के पितामाह पंडितजी के नाम से पहचाने जाने वाले मालवीय ने एशिया की सबसे बड़ी आवासीय यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना 1916 में की थी.

Advertisement

जानें, 'कलम के सिपाही' मौलाना आजाद के बारे में...

4. मालवीय जी 20 साल तक बीएचयू के वाइस चांसलर रहे.
5. वो 1909 और 1918 में दो बार कांग्रेस के अध्यक्ष भी बने.
6. 'सत्यमेव जयते' नारे को लोकप्रिय बनाने वाले मालवीय जी ही थे.
7. मालवीय जी ने निजाम से आर्थिक मदद मांगी लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. लौटते वक्त निजाम की चप्पल उठाकर ले गए और बाजार में बेचने की कोशिश की. इसकी भनक निजाम को लग गई, लेकिन महामना ने दान लिए बगैर उनकी चप्पल नहीं लौटाई.
सौजन्य: न्यूजफ्लिक्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement