Advertisement

केन्द्रीय विद्यालयों में 12वीं के खराब रिजल्ट के लिए प्रिंसिपल होंगे जिम्मेदार

केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले केंद्रीय विद्यालयों (KV) में अगर कक्षा 12 के फाइनल एग्‍जाम्‍स में खराब रिजल्‍ट आता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होगी. इसके लिए उन्हें सजा भी दी जाएगी...

KV SCHOOL KV SCHOOL
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

केंद्रीय विद्यालयों (KV) में कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट में सुधार लाने के लिए सरकार अब एक अनूठा कदम उठाने जा रही है. इसके तहत अगर 12वीं का रिजल्‍ट खराब होता है तो उस स्‍कूल के प्रिंसिपल को सजा मिलेगी.

सूत्रों का कहना है कि यह कदम, इन स्‍कूलों के रिजल्‍ट को अधिक बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है. हालांकि KV के रिजल्‍ट औसतन अच्‍छे रहते हैं. इस साल कक्षा 12 के एग्‍जाम में इन स्‍कूलों से औसतन 95.46 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए थे.

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

इस कदम के अंतर्गत अभी तक 50 प्रिंसिपल्‍स का देश के दूर-दराज के स्‍कूलों ट्रांसफर किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार, 'इस कदम से अध्‍यापक और प्रिंसिपल्‍स जवाबदेह होंगे. फिलहाल KV के रिजल्‍ट प्राइवेट स्‍कूलों से भी बेहतर हैं. पर हम उनसे ज्‍यादा से ज्‍यादा आउटपुट चाहते हैं.'

असली हीरो: स्कूल से शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर, विदाई देने उमड़ा पूरा गांव

इसी साल जून में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 200 से अधिक प्रिंसिपल्‍स को नोटिस दिया था. और जिनकी ओर से संतुष्‍टजनक उत्‍तर नहीं मिला, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. यह नोटिस उन स्‍कूलों को भेजा गया था, जिनका रिजल्‍ट 90 प्रतिशत से कम रहा था.

बता दें कि देश भर में 1100 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 12 लाख बच्‍चे पढ़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement