Advertisement

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2016: इन्‍हें मिला सम्‍मान

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कारों की घोषणा कर दी गई है. इस साल यह पुरस्‍कार 24 भाषाओं के लेखकों को मिला है. जानिए कौन हैं ये...

साहित्‍य अकादमी अवाॅर्ड साहित्‍य अकादमी अवाॅर्ड
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2016 की सूची जारी कर दी गई है. इस साल 24 भाषाओं के लेखकों को यह सम्‍मान दिया जाएगा. हिंदी लेखन में यह सम्‍मान उपन्‍यास 'पारिजात' के लिए नासिरा शर्मा को दिया गया है.

2015 में इन्‍हें मिला था साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार

कौन हैं नासिरा शर्मा
नासिरा हिंदी जगत की जानी-मानी लेखिका हैं. उनके अब तक 10 कहानी संकलन, 6 उपन्‍यास और 3 लेख संकलन छप चुके हैं.

Advertisement

1948 में इलाहाबाद में जन्‍मी नासिरा ने साहित्‍य और फारसी में M.A किया है. कई भाषाओं की जानकार नासिरा ने लंबे समय तक संपादन भी करती रही हैं. वे राजस्‍थानी लेखकों की कहानियों का संपादन करती थीं.

नासिरा शर्मा के अलावा उर्दू के लिए निजाम सिद्दकी, कश्मीरी में अजीज हाजिनी, अंग्रेजी में जेरी पिंटो, पंजाबी के लिए स्वराजबीर, संस्कृत के लिए सीतानाथ आचार्य शास्त्री को ये पुरस्‍कार दिया गया है.

पुरस्कार 22 फरवरी को दिया जाएगा. इन रचनाकारों को ताम्रफलक, शॉल और एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement