Advertisement

18 साल की नाजिया बनीं स्पेशल पुलिस अधिकारी, किए थे ये कारनामे!

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाजिया को आगरा का विशेष पुलिस अधिकारी घोषित किया है. खास बात ये है कि नाजिया को अधिकारी कोई परीक्षा पास करने के बाद नहीं बल्कि उनकी बहादुरी की वजह से बनाया गया है.

फोटो साभार- यूपी पुलिस फोटो साभार- यूपी पुलिस
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नाजिया को आगरा का विशेष पुलिस अधिकारी घोषित किया है. खास बात ये है कि नाजिया को अधिकारी कोई परीक्षा पास करने के बाद नहीं बल्कि उनकी बहादुरी की वजह से बनाया गया है. नाजिया ने आगरा में एक बच्ची को अपहरण से बचाया था और जुआरियों से लोहा लिया था, जिसकी वजह से उन्हें कई अवार्ड मिल चुके हैं और अब डीजीपी ओपी सिंह ने स्पेशल पुलिस आफिसर घोषित किया है. वहीं खुद सीएम योगी ने नाजिया की प्रशंसा की.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि आगरा की एक लड़की नाज़िया ने अपने एरिया में एक लड़की का अपहरण होने से बचा लिया, उसने वहां जुआ खेलने पर रोक लगा दी. हमे ऐसी बेटियों से सबक लेना चाहिए. पुलिस ने ट्विटर पर भी इसकी जानकारी देते हुए इस लड़की के बारे में बताया है. यूपी पुलिस के अनुसार नाजिया ने अगस्त में 6 साल की लड़की का अपहरण होने से बचाया था और अपने मोहल्ले में होने वाले जुएं की रोकथाम के लिए कई कदम उठाए थे.

सलाम! एक बच्चे को पढ़ाने के लिए 50 KM दूर जाता है ये शख्स

साथ ही उन्होंने सामाजिक मुद्दों से जुड़े कई काम किए हैं. इसके लिए नाजिया को राष्ट्रपति की ओर से जीवन रक्षा पदक 2016, प्रधानमंत्री की ओर से राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2017 और यूपी सरकार की ओर से रानी लक्ष्मी बाई वीरता 2016 पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. अब नाजिया को 40 से अधिक पुरस्कार दिए जा चुके हैं.

Advertisement

शुभम है सबसे छोटा एंड्रॉइड डेवलपर, यू-ट्यूब से ली थी ट्रेनिंग

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला शक्तियों को सम्मानित किया था. महिला कल्याण विभाग की तरफ से रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार और बेगम अख्तर पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया. इसमें 130 महिलाओ को सम्मान मिला. 128 को रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार और 2 महिलाओं को बेगम अख्तर पुरस्कार दिया गया. इनमें 98 महिला ग्राम प्रधान भी शामिल हैं. इसमें विजेताओं को पुरस्कार राशि 1 लाख रुपये दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement