Advertisement

गुजरात चुनावः हार्दिक पटेल ने राजकोट से फूंका चुनावी बिगुल

राजकोट के नाना मावा चौक में हो रही इस रैली में करीब तीन हजार लोग शामिल रहे, जिसमें युवाओं की संख्या काफी ज्यादा रही. बुधवार को हार्दिक की रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मंच से गुजराती में संबोधन हुआ. नाना मावा चौक मैदान के आस-पास की ऊंची इमारतों पर भी लोग बैठे रहे.

समर्थकों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समर्थकों के बीच पाटीदार नेता हार्दिक पटेल
विकास कुमार/गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के रण में कांग्रेस के साथ औपचारिक रूप से आने की घोषणा के बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बुधवार को बीजेपी के खिलाफ अपनी चुनावी लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले राजकोट में हार्दिक पटेल ने अपनी पहली बड़ी चुनावी सभा की.

राजकोट के नाना मावा चौक में हो रही इस रैली में करीब तीन हजार लोग शामिल रहे, जिसमें युवाओं की संख्या काफी ज्यादा रही. बुधवार को हार्दिक की रैली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मंच से गुजराती में संबोधन हुआ. नाना मावा चौक मैदान के आस-पास की ऊंची इमारतों पर भी लोग बैठे रहे.

Advertisement

दिलचस्प बात यह रही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली स्थल मोरबी से हार्दिक की रैली सिर्फ 40 किलोमीटर दूरी पर ही हो रही थी. राजकोट में पटेल वोटरों की संख्या काफी है और इस लिहाज से हार्दिक के लिए यह रैली बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे पहले बुधवार को ही हार्दिक ने मोरबी के टंकारा ब्लॉक में आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर 'चौक पे चर्चा' की. उन्होंने ट्वीट किया कि मोरबी जिले के गांवों में जगह-जगह 'चौक पे चर्चा' कार्यक्रम में जनता का बहुत सहयोग मिला. अब लगता है कि सब लोग परिवर्तन चाहते हैं.

पाटीदार नेता ने कहा, ''अब हार्दिक अकेला नहीं है...सब मेरे साथ हैं.'' मोरबी जिले के गांवों में किसान और आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक के जनसम्पर्क अभियान में काफी संख्या में लोग शामिल रहे. हार्दिक ने कहा कि मोरबी जिले में आरक्षण और किसानों के मुद्दे पर जनसभा में हजारों लोगों की हाजिरी मुझे उत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि वो आज काफी दुखी हैं कि किसान बेचारा बेहाल है और इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Advertisement

इसके अलावा हार्दिक पटेल ने मोरबी में पीएम मोदी की रैली को लेकर निशाना साधा. आजतक से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत भावुक बातें की हैं. हमारा कहना है कि युवाओं की बातें हों. हम आने वाले दिनों में गांव-गांव जाएंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हार्दिक ने कहा कि मोदी ये बताएं कि पीएम बनने के बाद उन्होंने आखिर क्या किया?

 उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जज्बाती इसलिए दिख रहे हैं, क्योंकि वो चुनाव हार रहे हैं. एक सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा, ''विकास तो हमने किया है. ये जो शर्ट मैं पहनता हूं, उसको मोदी ने नहीं दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement