Advertisement

हिमाचल विधानसभा चुनाव: नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू

नामांकन दायर करने की अंतिम तारिख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर है. दस्तावेजों की जांच 24 अक्टूबर को होगी. नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अक्टूबर है. चुनाव 9 नवंबर को होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • शिमला,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार यानि की आज से शुरू हो जाएगी. वहीं दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अभी तक उम्मीदवार के नामों की घोषणा नहीं की है.

नामांकन दायर करने की अंतिम तारिख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर है. दस्तावेजों की जांच 24 अक्टूबर को होगी. नामांकन वापस लेने की तारीख 26 अक्टूबर है. चुनाव 9 नवंबर को होगा.

Advertisement

कब तक लगेगी आचारसंहिता?

मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि मतों की गिनती 18 दिसंबर को होगी. आचार संहिता 20 दिसंबर तक लागू रहेगी.

आरक्षित विधानसभा सीट?

राज्य की 68 विधानसभा सीटों में से 17 विधानसभा सीट अनुसूचित जातियों और तीन अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 49,13,888 है. पंजीकरण के लंबित मामलों के सुलझने के बाद इस संख्या में इजाफा हो सकता है.

पहली बार होगा वीवीपीएटी का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि वोटर-वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का प्रयोग सभी 7,521 मतदान बूथों पर किया जाएगा. राजपूत ने कहा कि वीवीपीएटी मशीन का उपयोग हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली बार हो रहा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement