Advertisement

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत: अटल बिहारी देश के महानतम नेताओं में से हैं- कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के महानतम नेताओं में से एक बताया है. बेंगुलरु में आयोजित इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'कर्नाटक पंचायत'  में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने यह बात कही.

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

कांग्रेस की प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के महानतम नेताओं में से एक बताया है. बेंगुलरु में आयोजित इंडिया टुडे के कार्यक्रम 'कर्नाटक पंचायत' के चौथे सत्र में अभिनेता प्रकाश राज, कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. इसमें चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने यह बात कही.

Advertisement

खुशब ने कहा, 'मेरा यह मानना है कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के महानतम नेताओं में से हैं. वाजपेयी जी एक महान नेता और जबर्दस्त राजनेता रहे हैं. हम उन्हें इतिहास के बेहतरीन नेताओं में से मानते हैं.'

मोदी की बीजेपी और अटल की बीजेपी सरकार की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि वाजपेयी समानता में विश्वास करते थे वे धर्म को 'घर की चारदीवारी' के भीतर रखने की बात करते थे. उन्होंने कहा, 'तब इतना विभाजन नहीं था. यह देश सबका है. भारत 2014 के बाद काफी बदल गया है. यह बदलाव दिख रहा है.'

खुशबू सुंदर ने कहा कि बीजेपी एक देश, एक धर्म के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही है. 'द कल्चर वार्स' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही.

खुशबू ने कहा, 'हिंदुत्व कोई सभ्यता नहीं है, बल्क‍ि मानवता ही सभ्यता है. यह देश सिर्फ हिंदुत्व, अंधानुकरण का नहीं, यह विविधता का देश है. लोग एक-दूसरे के धर्म में शादी करते हैं. यह सेकुलरिज्म का देश है. लेकिन बीजेपी एक राष्ट्र, एक धर्म की बात कर रही है.'

Advertisement
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान से पहले राज्य की सियासी, सामाजिक और आर्थिक आबोहवा पर मंथन के लिए बेंगलुरु में 31 मार्च को सजा महामंच. यह महामंच है इंडिया टुडे ग्रुप की ‘कर्नाटक पंचायत'. इस पंचायत में राजनीति, कारोबार जगत के दिग्गजों के साथ नौकरशाह टेक्नोक्रेट्स, जानी-मानी हस्तियां और दूसरों पर गहरी छाप छोड़ने वाली कई शख्सियतें मौजूद रहीं. बेंगलुरु के होटल ललित अशोक में आयोजित ‘पंचायत’में तमाम न्यूज़मेकर्स और डिसिज़न-मेकर्स ने कर्नाटक के लोगों पर असर डालने वाले तमाम मुद्दों पर विचार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement