Advertisement

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में पहुंचे मोदी, UP सीएम पर हो सकती है चर्चा

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्‍सा चल रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की भी आज बैठक होगी. संसद भवन में आज 9.30 होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. ऐसे में संभावना है कि इस बैठक में यूपी यूपी और उत्तराखंड के सीएम का नाम तय किया जा सकता है.

बीजेपी संसदीय बोर्ड फाइल फोटो बीजेपी संसदीय बोर्ड फाइल फोटो
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

संसद में बजट सत्र का आज का भी दिन हंगामेदार रहने की संभावना है. गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जोड़-तोड़ से सरकार बनाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने बुधवार को जमकर हंगामा किया था, जिस कारण सदन की कार्यवाही कई बार स्थागित करनी पड़ी. ऐसे में संभावना है कि विपक्ष के ये तेवर आज भी बरकरार रह सकते हैं.

Advertisement

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की भी बैठक शुरू हो गई है. संसद भवन में हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. बैठक में सभी सांसदों ने पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को तलियों से स्वागत किया और सभी सांसदों को तिरुपति मंदिर के प्रसाद के रूप में लड्डू दिया गया. ऐसी संभावना है कि इस बैठक में यूपी और उत्तराखंड के सीएम का नाम तय किया जा सकता है.

इससे पहले यह बैठक बीते शनिवार को होने वाली थी, हालांकि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की उत्साहजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी ने तय किया कि रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा और उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक होगी.

बता दें कि इन पांच राज्यों में से यूपी में बीजेपी ने 325 और उत्तराखंड में 57 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया, तो वहीं गोवा और मणिपुर में बहुमत से दूर रहने के बावजूद सरकार बनाने में कामयाब रही. गोवा में मनोहर पर्रिकर, तो वहीं मणिपुर में एन बीरेन सिंह को पार्टी ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी, हालांकि यूपी और उत्तराखंड में अब तक सीएम चेहरे को लेकर अटकलों का दौर ही चल रहा है.

Advertisement

यूपी में राजनाथ सिंह , मनोज सिन्हा और केशव प्रसाद मौर्या के नाम पर चर्चा जोरों पर है. वहीं बीजेपी ने अब तक अपने विधायक दल की बैठक नहीं बुलाई है और इस बारे में कोई जानकारी भी अब तक सामने नहीं आई है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में भी जल्द फेरबदल की अटकलें हैं. सूत्रों के मुताबिक, संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद 12 अप्रैल को पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल कर सकते हैं. रक्षा मंत्री पर्रिकर के गोवा जाने तथा राज्य चुनावों के बाद कई अन्य महत्वपूर्ण पदों के खाली होने के बाद कैबिनेट में फेरबदल निश्चित ही माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement