Advertisement

मायावती के रैली स्थल पर स्वाति सिंह ने कराई पूजा, पीएम मोदी की होनी है सभा

जब स्वाति सिंह से पूछा गया कि भूमि पूजन कराने के पीछे कोई शुद्धिकरण जैसी मंशा तो नहीं तो वे पहले मुस्कुराईं. फिर कहा, 'देवरिया में एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है, उसी का भूमि पूजन था, इसी काम के लिए मैं यहां आई. हमारे देश की परंपरा रही है कि जब कोई नए काम की शुरुआत की जाती है तो पूजा से की जाती है इसीलिए हमने भूमि पूजन किया है.'

स्वाति सिंह ने कराया भूमि पूजन स्वाति सिंह ने कराया भूमि पूजन
खुशदीप सहगल
  • देवरिया,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देवरिया में एक मार्च को चुनावी रैली है. देवरिया में छठे चरण में 4 मार्च को मतदान होना है. प्रधानमंत्री की रैली से पहले यहां बीजेपी की ओर से एक ऐसा कदम उठाया गया जिसकी सभी चर्चा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की महिला विंग की अध्यक्ष स्वाति सिंह ने लखनऊ से यहां आकर विधि-विधान से भूमि पूजन संपन्न कराया. बता दें कि शहर के नवीन मंडी स्थल के पास जहां प्रधानमंत्री की रैली होनी है. वहीं 25 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती अपनी रैली कर चुकी हैं.

Advertisement

जब स्वाति सिंह से पूछा गया कि भूमि पूजन कराने के पीछे कोई शुद्धिकरण जैसी मंशा तो नहीं तो वे पहले मुस्कुराईं. फिर कहा, 'देवरिया में एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है, उसी का भूमि पूजन था, इसी काम के लिए मैं यहां आई. हमारे देश की परंपरा रही है कि जब कोई नए काम की शुरुआत की जाती है तो पूजा से की जाती है इसीलिए हमने भूमि पूजन किया है.'

स्वाति सिंह लखनऊ में सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. लखनऊ में तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुका है. स्वाति सिंह के पति और बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह का नाम मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आया था. दयाशंकर सिंह की टिप्पणी के बाद जो राजनीतिक माहौल मायावती के पक्ष में बना. उसे मोड़ने के लिए स्वाति सिंह खुद सामने आई थीं. दरअसल, स्वाति सिंह की बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिस पर स्वाति सिंह ने बीएसपी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया था.

Advertisement

प्रधानमंत्री की रैली के लिए जगह की कमी को देखते हुए यहां गेहूं की खड़ी फसल को कटवाया जा रहा है. इस बारे में बीजेपी के स्थानीय नेता अजय शाही ने कहा कि फसल के लिए पहले से ही बात कर किसानों को उचित मुआवजा दे दिया गया है. शाही के मुताबिक प्रधानमंत्री की रैली में लोगों का बड़ी संख्या में आना अपेक्षित है. इसलिए सही जगह पर इंतजाम की कोशिश की जा रही थी. यहां प्रधानमंत्री की रैली का कार्यक्रम निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके इसलिए भूमि पूजन कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement