डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. उन्होंने फादर्स डे पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने पापा अनुराग से कई सारे मुद्दों पर सवाल करती नजर आईं. आलिया ने शादी से पहले सेक्स, प्रेग्नेंसी जैसे टॉपिक पर भी सवाल किए.
वीडियो की शुरुआत में आलिया, अनुराग से सवाल करती हैं कि अगर उन्हें पता चले कि उनकी बेटी लेस्बियन है तो उनका क्या रिएक्शन होगा? इस पर रिएक्ट करते हुए अनुराग ने सभी पेरेंट्स के लिए एक मैसेज भी दिया.
अनुराग ने कहा- 'मैं कहूंगा कि जिस चीज को आप नहीं समझते हैं उससे डरो मत. वे (माता-पिता) ओवररिएक्ट करते हैं क्योंकि वे डरते हैं. हमेशा वापस पीछे मुड़कर देखें कि आप उस उम्र में कैसे थे और आपको कैसा लगेगा कि अगर आपके माता-पिता नहीं समझते हैं.'
बता दें कि आलिया कश्यप 20 साल की हैं. वो शेन ग्रेगोयर संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे. आलिया अक्सर शेन के साथ अपन प्यार भरे लम्हों को शेयर करती रहती हैं.
आलिया, शेन संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन हैं. अनुराग भी शेन से मिल चुके हैं. अपने वीडियो में आलिया ने ये सवाल भी किया था कि क्या वो उनके बॉयफ्रेंड शेन को पसंद करते हैं?
इसके जवाब में उन्होंने कहा- मुझे शेन पसंद है. मुझे आमतौर पर लड़कों में तुम्हारी च्वॉइस पसंद है. वो बहुत आध्यात्मिक है, बहुत शांत है और उसमें ऐसे गुण हैं जो 40 साल के पुरुषों में भी मुश्किल परिस्थितियों में होने पर नहीं होते हैं.
आलिया कश्यप की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर वो अपने वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
फोटोज- आलिया कश्यप इंस्टाग्राम