Advertisement

बॉलीवुड

9 साल के बॉलीवुड करियर में फ्लॉप रहीं ईशा देओल, क्या डिजिटल में मिलेगी पहचान?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस ईशा देओल चर्चा में बनी हुई हैं. वो डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वो अजय देवगन के साथ वेब सीरीज Rudra - The Edge of Darkness में नजर आएंगी.  

  • 2/9

ईशा देओल लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. हालांकि, उनका करियर खास नहीं रहा. ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. और अगर फिल्में चली भी तो एक्ट्रेस की एक्टिंग इम्प्रेस नहीं कर पाई. आइए नजर डालते हैं ईशा की करियर जर्नी पर...
 

  • 3/9


ईशा ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में आफताब शिवदासानी उनके अपोजिट रोल में थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. ईशा को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला.
 

Advertisement
  • 4/9


इसके बाद उन्होंने ना तुम जानो ना हम में काम किया. सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स इस फिल्म में थे. इस फिल्म में ईशा को डेब्यू फिल्म से बेहतर रिव्यू मिला.
 

  • 5/9


2003 में ईशा की कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने फ्लॉप रहीं. मगर LOC Kargil के लिए उन्हें ठीक रिस्पॉन्स मिला. 2004 में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया.

  • 6/9

वो मणि रत्नम की  Aaytha Ezhuthu में दिखीं, जिसके लिए उन्हें प्रशंसा मिली. इसके अलावा वो फिल्म युवा में भी दिखीं, जो फ्लॉप रही. ईशा के लिए ब्रेक थ्रू फिल्म साबित हुई एक्शन फिल्म धूम.

Advertisement
  • 7/9

धूम में उन्होंने अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा और रिमी सेन के साथ काम किया. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. हालांकि, ईशा के पास इस फिल्म में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. धूम के बाद उन्होंने Insan में काम किया, जो कि फेल रही.

  • 8/9

उन्होंने काल, मैं ऐसा ही हूं, दस, नो एंट्री, शादी नंबर वन, प्यारे मोहन, डार्लिंग, कैश, वन टू थ्री, हाईजैक जैसी फिल्मों में भी काम किया. हाई जैक के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से कुछ समय का ब्रेक ले लिया.

  • 9/9

2011 में उन्होंने टेल मी ओह खुदा से कमबैक किया. इसे ईशा की मां हेमा मालिनी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. इसके बाद उन्हें किसी बॉलीवुड फिल्म में नहीं देखा गया. बस उन्होंने 2015 में एक मल्टी लैंग्वेज फिल्म Kill Them Young में काम किया. इसके अलावा वो 2019 में वो Cakewalk नाम की शॉर्ट फिल्म में दिखीं. अब ईशा के डिजिटल डेब्यू से फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

 

फोटोज- ईशा देओल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement