बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के अरेस्ट होने के बाद कोई कमेंट नहीं किया था. उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल रोक दिए. सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसे लेकर वो चर्चा में हैं.
बता दें कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर रिलीज करने के आरोपों में अरेस्ट किया था. कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखा है. आज राज की कोर्ट में पेशी होनी है.
शिल्पा ने एक किताब की झलक शेयर की है, जिसमें वो James Thurber की लाइन्स पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर की उसमें लिखा- गुस्से में पीछे और डर से आगे मत देखो, लेकिन जागरूकता में चारों ओर देखो.
आगे पोस्ट में लिखा- 'हम गुस्से में उन लोगों की तरफ पीछे मुड़कर देखते हैं कि जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो फ्रस्ट्रेशन हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है.'
'हम इस डर से आगे देखते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं, कोई बीमारी हो सकती है, या किसी अपने की मौत का डर. हमें यहां सही होना होगा. फिलहाल जो हो चुका है या जो सकता था उसे लेकर बेचैन नहीं दिखना, पर इसके बारे में जागरूकता रखनी है. '
"मैं एक गहरी सांस लेती हूं, ये जानते हुए कि मैं लकी हूं कि मैं जिंदा हूं. मैं पास्ट में चैलेंजेस से बची हूं और फ्यूचर में चैलेंजेस से बचूंगी. कोई भी जरूरत मुझे आज अपनी जिंदगी जीने से रोक नहीं सकती.''
बता दें कि 23 जुलाई को शिल्पा की फिल्म हंगामा 2 भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म से एक्ट्रेस इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं. मूवी को प्रियदर्शन ने बनाया है.
फोटोज- राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी इंस्टाग्राम