Advertisement

बॉलीवुड

उर्वशी रौतेला का देसी अवतार, लंबी चोटी, मांग में सिंदूर, पहचान पाना मुश्किल

aajtak.in
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उनके लुक्स, ड्रेसेज हमेशा चर्चा में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उर्वशी का लुक फैंस को काफी हैरान कर देने वाला है. 
 

  • 2/8

वीडियो में उर्वशी लंबी गुथी हुई चोटी, मांग में सिंदूर लगाए, माथे पर बिंदी लगाए और सफेद सूट पहने बड़े ही सिंपल अंदाज में दिख रही हैं. उनका ये देसी अवतार सोशल मीडिया पर वायरल है. 

  • 3/8


वीडियो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा-मेरी ओरिजनल स्किन टोन से 10 शेड डार्कर टोन लिया. कुछ एक्साइटिंग आ रहा है. हाय मेरे लंबे बाल, किसी की नजर ना लगे 🌹🌹. आप लोग मेरे लुक को लेकर क्या सोचते हैं.

Advertisement
  • 4/8

उर्वशी के कैप्शन से ये साफ है कि एक्ट्रेस ने ये लुक किसी नए प्रोजेक्ट के लिए लिया है. फैंस उर्वशी के इस नए प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड हैं. 

  • 5/8

कुछ दिनों पहले उर्वशी रौतेला अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में रही थीं. उन्होंने अरब की एक मशहूर मैगजीन के साथ फोटो शूट करवाया था.

  • 6/8

इसके अलावा वो "वो चाँद कहा से लाओगी" म्यूजिक वीडियो में टीवी एक्टर मोहसिन खान के साथ नज़र आई थीं. मोहसिन संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया.

Advertisement
  • 7/8

उर्वशी इसके अलावा फिल्म वर्ज‍िन भानूप्र‍िया में देखा गया था. इसमें गौतम गुलाटी भी लीड रोल में थीं. जल्द ही वे बाइलिंगुअल मूवी ब्लैक रोज में नजर आएंगी. 

  • 8/8

फोटोज- उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement