एक्ट्रेस यामी गौतम ने अचानक अपनी शादी की खबर सुनाकर सभी को सरप्राइज कर दिया था. उन्होंने 4 जून को अपनी शादी करने की अनाउंसमेंट की. यामी की शादी डायरेक्टर-राइटर आदित्य धर से हुई है. उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें केवल घरवाले और करीबी लोग शामिल हुए.
अब वेडिंग प्लानर गितेश शर्मा ने उनकी शादी की डिटेल्स शेयर की हैं. यामी की शादी हिमाचल प्रदेश के मंडी में सम्पन्न हुई है. शादी के फंक्शन दो दिन तक चले. गितेश ने बताया कि यामी के पापा ने वेडिंग फेस्टिविटीज से एक दिन पहले ही उनसे कॉन्टैक्ट किया था.
मिड डे से बातचीत में उन्होंने कहा- 'यामी के पिता ने उनकी वेडिंग सेरेमनी (संगीत और मेहंदी) शुरू होने से एक दिन पहले हमसे संपर्क किया. वो अपने फैमिली पंडित को बिलासपुर या हमीरपुर से लेकर आए थे.'
आगे उन्होंने कहा- 'वो बिल्कुल क्लियर थे कि उन्होंने ग्लैमरस शादी नहीं चाहिए. इसके बजाय, वे चाहते थे कि समारोह नैचुरल और पारंपरिक तरीके से आयोजित किया जाए. जैसा कि उनके होमटाउन में होता है.'
'उन्होंने देवधर के पेड़ (deodhar tree) के सामने शादी कर ली. मंडप को गेंदे के फूलों और केले के पत्तों से सजाया गया था. पूरी डेकोरेशन की थीम गोल्ड और व्हाइट कलर की थी.'
आगे उन्होंने बताया, 'शादी के बाद शाम को परिवार वालों के साथ छोटा सा रिसेप्शन रखा गया. आंगन में मेहंदी का फंक्शन हुआ. शादी के बाद मंडी धाम का पारंपरिक लंच हुआ.'
बता दें कि यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर करते हुए न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. यामी ने शादी के लिए रेड कलर की साड़ी पहनी थी, वहीं आदित्य व्हाइट कलर की शेरवानी में दिखे.
वर्क फ्रंट पर यामी गौतम भूत पुलिस और दसवीं में नजर आने वाली हैं. दसवीं से यामी का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. वहीं आदित्य को फिल्म उरी के लिए जाना जाता है. उन्होंने इसे डायरेक्ट किया था.
फोटोज- यामी गौतम इंस्टाग्राम