Advertisement

बॉलीवुड

बिग बॉस फेम शिवाषीश मिश्रा को डेट कर रहीं जरीन खान! गोवा वेकेशन पर दोनों

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों गोवा में वेकेशन पर हैं. लेकिन जरीन जिस शख्स के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, उसके बारे में हर कोई जानना चाहेगा. जरीन खान बिग बॉस 12 फेम शिवाषीश मिश्रा संग गोवा ट्रिप एंजॉय कर रही हैं. 

  • 2/8

बिग बॉस 12 में शिवाषीश मिश्रा ने बतौर कॉमनर एंट्री की थी. शिवाषीश ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जरीन खान को स्वीटी कहते सुनाई दे रहे हैं. अटकलें तेज हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

  • 3/8

जरीना खान और शिवाषीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं. दोनों का ये बॉन्ड उनके रिलेशन में होने का गवाह भी देता है. हालांकि जरीन और शिवाषीश ने अभी तक अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.

Advertisement
  • 4/8

शिवाषीश के जन्मदिन पर जरीन खान ने उनके साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की थी. कैप्शन में लिखा- हैप्पीएस्ट बर्थडे माई शिव. टेड़ा है पर मेरा है. जो तुम चाहो तुम्हारी सारी मुराद पूरी हो.

  • 5/8


शिवाषीश और जरीन खान साथ में परफेक्ट नजर आते हैं. दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं. शिवाषीश और जरीन के डेट करने की खबरें चर्चा में हैं. फैंस को इंतजार है कि कब वे दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे.

  • 6/8

जरीन खान की बात करें तो उन्होंने फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जरीन खान और शिवाषीश दोनों का सलमान खान कनेक्शन सामने आता है. जरीना ने जहां सलमान खान की मूवी से अपना करियर शुरू किया था.

Advertisement
  • 7/8

वहीं शिवाषीश मिश्रा ने सलमान खान के शो बिग बॉस से पहचान बनाई थी. शो में शिवाषीश लंबी पारी नहीं खेल पाए थे. वे जल्दी ही एविक्ट हो गए थे. शिवाषीश को उनकी मस्कुलर बॉडी और फिटनेस के लिए जाना जाता है.

  • 8/8

PHOTOS: जरीन खान-शिवाषीश मिश्रा इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement