मॉडल अनुष्का रंजन और एक्टर आदित्य सील जल्द ही शादी करने वाले हैं. ऐसे में दोनों की शादी की तैयारियां और जश्न शुरू हो गया है. हाल ही में अनुष्का रंजन के ब्राइडल शावर का आयोजन किया गया था.
इस ब्राइडल शावर में अनुष्का रंजन के दोस्त शामिल हुए थे. साथ ही अनुष्का की बहन और एक्ट्रेस आकांशा रंजन कपूर और होने वाले पति आदित्य सील भी ब्राइडल शावर का हिस्सा बने.
अनुष्का के ब्राइडल शावर की तस्वीर सामने आई हैं जिसमें आकांशा रंजन कपूर, आलिया भट्ट, वाणी कपूर, सुजैन खान, क्रिस्टल डीसूजा संग अन्य दोस्त अनुष्का रंजन की खुशी में शामिल हुई नजर आ रही हैं.
यह सेलिब्रेशन 1 अक्टूबर की शाम को हुआ था. इस दिन अनुष्का रंजन का जन्मदिन भी था और ब्राइडल शावर के साथ डबल सेलिब्रेशन हुआ. सुजैन खान ने इस जश्न की ग्रुप फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमने अक्टूबर के ब्राइडल शावर की शुरुआत बेहद खूबसूरत गुड़िया अनुष्का रंजन के साथ की.'
अनुष्का रंजन ने भी अपने ब्राइडल शावर की ग्रुप फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर खुशी जताई है. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए दोस्तों के लिए इमोशनल नोट लिखा और कहा कि उनके हर सुख और दुख में उनके दोस्त उनके साथ हैं. सारी लड़कियां उनकी बहनें हैं और वह उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर बेहद खुश हैं.
इसके अलावा आदित्य सील ने भी होने वाली पत्नी के लिए पोस्ट लिखा है. ढेरों फोटोज को शेयर करते हुए आदित्य ने अनुष्का रंजन को जन्मदिन की बधाई दी. साथ ही उन्होंने अनुष्का को बड़ा बच्चा बताया.
आदित्य सील ने ब्राइडल शावर से भी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अनुष्का रंजन को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी साफ है. वैसे पहले खबर आई थी कि दोनों नंवबर में शादी करने वाले हैं. हालांकि दोनों ने इससे इनकार कर दिया था.
हालांकि अब सही में दोनों शादी के लिए तैयार हैं. ऐसे में दोनों जश्न के मूड में भी नजर आ रहे हैं.
फोटो सोर्स: आदित्य सील, अनुष्का रंजन ऑफिशियल इंस्टाग्राम