धमाल और मस्ती जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके इंद्र कुमार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने फिर अपने फेवरेट स्टार अजय देवगन संग हाथ मिला लिया है.
डायरेक्टर नए साल पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट थैंक्स गॉड पर काम शुरू करने जा रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन को तो कास्ट किया ही गया है, इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह को भी साइन कर लिया है.
इस कॉमेडी फिल्म को लेकर इंद्र कुमार काफी उत्साहित हैं. वे मानते हैं कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सिद्धार्थ और रकुल का वो रूप देखने को मिलेगा, जो आज से पहले कभी नहीं देखा.
वहीं अजय की इस कॉमेडी फिल्म में एक जरूरी संदेश भी रखा जाएगा. डायरेक्टर इंद्र कुमार को पूरा भरोसा है कि वे पूरी सावधानी के साथ इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे. शूटिंग 21 जनवरी को शुरू हो रही है.
वैसे इस नए प्रोजेक्ट की वजह से फैन्स को तीसरी बार रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा को साथ देखने का मौका मिल जाएगा. इससे पहले दोनों ने साथ में अय्यारी और मरजावां में काम किया है.
अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने भी रकुल प्रीत संग दे दे प्यार दे में काम कर रखा है. दोनों की उम्र में जरूर फासला है, लेकिन उनकी केमिस्ट्री को सभी ने काफी पसंद किया था.
वैसे इस साल अजय देवगन का अलग ही जलवा दिखने वाला है. वे कई सारे प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी. वे मैदान में भी कोच की भूमिका में दिखने वाले हैं.
इसके अलावा अजय अपनी फिल्म मेडे पर भी काम कर रहे हैं. वे इस फिल्म का खुद ही डायरेक्शन कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत को साइन किया गया है.
Photo Credit- Ajay Devgan Instagram