बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसी साल रिलीज होने वाली बच्चन पांडे इस समय अक्षय कुमार के लुक्स की वजह से चर्चा में बनी हुई है.
फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आने वाले अक्षय कुमार का फिल्म से फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है. उस लुक में अक्षय को पहचानना काफी मुश्किल है और उनका अंदाज किसी को भी खौफजदा करने के लिए काफी.
इस समय बच्चन पांडे के मेकर्स फिल्म की शूटिंग जैसलमेर में कर रहे हैं. फिल्म के काफी हिस्से यहीं पर शूट होने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वयारल वीडियो में अक्षय अपने बच्चन पांडे वाले लुक में दिख रहे हैं. वे किसी गाड़ी से उतरते हुए जा रहे हैं. वायरल सीन को देख कहा जा रहा है कि ये शूटिंग के दौरान लिया गया वीडियो है.
वैसे जिस लुक की वजह से बच्चन पांडे को लेकर इतना बज बन रहा है उसमें अक्षय कुमार ने सिर पर लाल रंग का कपड़ा बांध रखा है और वे काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले अक्षय कुमार और कृति सेनन का एक और वीडियो वायरल रहा था जब उन्होंने जैसलमेर में एंट्री ली थी. उस समय दोनों ही कलाकारों ने अपने फैन्स का अभिवादन किया था.
अक्षय की बात करें तो वे बच्चन पांडे के अलावा बेल बॉटम, राम सेतु में भी नजर आने वाले हैं. एक तरफ बेल बॉटम की शूटिंग खत्म हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ राम सेतु की शूटिंग शुरू होनी है.
एक्टर की सूर्ववंशी भी जल्द रिलीज हो सकती है. लगातार पोस्टपोन होने के बाद अब फिल्म को मार्च में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म में एक्टर कटरीना कैफ संग काम कर रहे हैं.