अक्षय कुमार को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार कहा जाता है और अपने नाम के हिसाब से जबरदस्त एक्शन और स्टंट एक्टर करते ही रहते हैं. अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी और सफल एक्टर्स में से एक हैं. सालभर में अक्षय कुमार 4 से 5 फिल्में करते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद भी आती हैं.
अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों आरव और नितारा संग मुंबई के जुहू स्थित घर में रहते हैं. इस घर को डिजाइन करने में ट्विंकल खन्ना ने कोई कमी नहीं छोड़ी है. ट्विंकल खन्ना ने अपने घर में बड़े आर्ट पीसेज को खास जगह दी है.
घर के स्टडी रूम की बात करें तो इस कमरे में कई शेल्फ हैं, जो किताबों से भरी हुई हैं. ट्विंकल खन्ना को किताबों का शौक है और वह लेखिका भी हैं. साथ ही वह अपने बच्चों को भी किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करती रहती हैं.
अक्षय के घर के बाहर बड़ा सा गार्डन है, जिसमें ट्विंकल खन्ना और बच्चों को अक्सर देखा जाता है. ट्विंकल अक्सर अपनी चाय और कॉफी का लुत्फ उठाते हुए गार्डन में बैठी नजर आती हैं. वहीं उनके पेट्स के साथ खेलते हुए भी उन्हें देखा गया है.
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के गार्डन के पास बहुत ही कोजी सिटिंग स्पेस है. पेड़-पौधों से घिरे इस स्पेस में बातचीत करने का अपना मजा है. साथ ही शान्ति से किताबें पढ़ने के लिए भी यह बेहद अच्छी जगह है.
आलीशान घर के हिसाब से अक्षय और ट्विंकल का बैडरूम काफी सिंपल है. वुडेन बेड पर मैट्रेस और पिलो हैं. कमरे की फ्लोर भी वुड की बनी हुई हैं और दीवारे बेज रंग की हैं.
ट्विंकल खन्ना ने ड्राइंग रूम में कई तरह की सजावट की चीजें रखी हुई हैं, जो उनके ग्रे सोफे को कॉम्पलिमेंट करती हैं. साथ ही वह अलग-अलग तरह के डेकोरेटिव सामान, आर्ट पीस और यादगार चीजों को भी कलेक्ट करती हैं.