बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही अयोध्या विजिट करने पहुंचे जिसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैन्स के साथ इस बारे में खबर साझा की है. उन्होंने रामलला की पूजा के दौरान वहां रखे फिल्म के क्लैप की तस्वीर शेयर की. बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु पर काम कर रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा, "आज श्री अयोध्या जी में फिल्म "रामसेतु" के शुभारंभ पर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. जय श्री राम."
उन्होंने भगवान श्रीराम के दर्शन किए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. खिलाड़ी कुमार की अयोध्या विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अक्षय कुमार ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि उन्हें बहुत अच्छे से दर्शन हो गए श्रीराम के.
अक्षय कुमार ब्लैक जींस और ब्लैक शर्ट में नजर आए. उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. दोनों प्रभु राम की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर बैठे नजर आए.
पूजा के बाद अक्षय कुमार ने राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से ली जानकारी. दोनों की साथ में तस्वीरें भी उनके फैन पेज पर शेयर हो रही हैं.
योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह रामायण एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है. उन्होंने बताया कि किस तरह रामायण की कहानी के कुछ सीन को दिखाने के दौरान उन्हें लोगों को रोमांचिक कर दिया जाना चाहिए.
बातचीत के बाद अक्षय कुमार योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया अदा करते नजर आए.