बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैशन गोल्स देने का कोई मौका नहीं गंवाती. सिंपल आउटफिट हो या ट्रेडिशनल या फिर वेस्टर्न उनका हर गेटअप, सोशल मीडिया पर वायरल रहता है. 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर भी आलिया का ग्लैमरस लुक देखने को मिला. ब्लैक ब्रालेट में आलिया का लुक काफी शानदार नजर आया.
आलिया के आउटफिट की डिटेल में जाएं तो उन्होंने साटिन ब्लैक ब्रालेट के साथ हाई-राइज ब्लैक डेनिम पहनी थी. उनका यह ब्रालेट House of CB लेबल ब्रांड की है. इसकी कीमत चार हजार रुपए है.
आलिया के इस ब्रालेट की डिजाइन शानदार है. इसमें पफ बलून स्लीव्स और डीप कफ्स हैं. अपने कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में आलिया जंच रही थीं.
फुटवियर में उन्होंने ब्लैक हील्ड पंप्स और अपनी हेयरस्टाइल को उन्होंने पोनी टेल बना रखा था. आउटफिट को मैच करते हुए उन्होंने स्लिंग बैग कैरी किया था.
पार्टी में आलिया के साथ रणबीर कपूर भी शामिल हुए. वे व्हाइट एंड ब्लैक कॉम्बीनेशन लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक डेनिम्स के साथ व्हाइट शर्ट पहना था.
दोनों एक साथ पार्टी में पहुंचे. पैपराजी को भी सेलेब्स ने रिस्पॉन्ड किया. आलिया का यह लुक काफी चर्चा में है.
वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पार्टी में ब्लैक थीम में नजर आए. दीपिका ने ब्लैक लेदर बॉटमवियर और ब्लैक फुल स्लीव्स स्वेटशर्ट में नजर आईं.
रणवीर सिंह ब्लैक स्वेटशर्ट और डिस्ट्रेस्ड ब्लू डेनिम्स में दिखे. उन्होंने साथ में चेक प्रिंटेड कैप भी पहना था.
Photos: Yogen Shah
बता दें आलिया-रणबीर और दीपिका-रणवीर हाल ही में रणथंभौर ट्रिप में एक साथ नजर आए थे. रणथंभौर ट्रिप से दोनों कपल्स के सफारी वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हुए थे.