Advertisement

बॉलीवुड

गर्ल गैंग के साथ आलिया की मस्ती, पिंक बिकिनी में नजर आईं एक्ट्रेस

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:15 PM IST
  • 1/8

आलिया भट्ट काफी समय बाद फिल्मों से ब्रेक लेकर दोस्तों संग मालदीव में छुट्ट‍ियां मना रही हैं. मालदीव में समंदर किनारे अपनी फ्रेंड आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन और बहन शाहीन भट्ट के साथ चिल करते और मस्ती करते हुए आलिया ने बिकिनी में कई फोटोज शेयर की हैं. उनकी फ्रेंड्स ने भी अपने सोशल मीड‍िया अकाउंट पर गर्ल गैंग की फोटोज साझा की है.
 

  • 2/8

इन तस्वीरों में आलिया पिंक बिकिनी में अपनी दोस्त आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन के साथ नजर आ रही हैं. तीनों की ये फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

  • 3/8

आलिया ने बिकिनी के ऊपर बेबी पिंक कलर का श्रग डाला है. इसी के साथ उन्होंने स्मार्टवाच और ब्लैक सनग्लासेज पहन रखे हैं. वे अपनी गर्ल गैंग के साथ स्माईल करते हुए विक्टरी पोज देती नजर आ रही हैं.   

Advertisement
  • 4/8

आलिया की फ्रेंड आकांक्षा और अनुष्का ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. अनुष्का रंजन ने तीनों का एक वीड‍ियो भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें तीनों डांस करते दिखाई दे रहे हैं. तीनों कहो ना प्यार है फिल्म के एक डांस स्टेप को करते देखे जा सकते हैं.

  • 5/8

आकांक्षा और अनुष्का से पहले आलिया ने भी बिकिनी में अपनी सोलो फोटोज शेयर की थीं. इनमें वे बीच पर एन्जॉय कर रही हैं. फोटो में वह आंखों पर चश्मा लगाए, कलरफुल बिकिनी में बैठी नजर आ रही हैं. 

  • 6/8

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Blue Seas And a Pisces'. आलिया की राशि पाइसेज है और यह वॉटर साइन होता है. आलिया को बीच से प्यार है. इस कैप्शन से उनका इशारा इसी तरफ था. 

Advertisement
  • 7/8

आलिया के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड आकांशा रंजन कपूर हैं. आकांशा ने आलिया संग अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज शेयर किए थे. इस फोटो में दोनों को कैमरा पर पोज देते देख सकते हैं. 
 

  • 8/8

दोनों के साथ आलिया की बड़ी बहन शाहीन भट्ट भी हैं. शाहीन ने ट्रेवल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इससे पहले शाहीन भट्ट ने आलिया भट्ट की फोटो शेयर कर बताया था कि दोनों बहनें डिनर डेट पर गई हैं. अब साफ हुआ है कि दोनों बहनें मुंबई में नहीं बल्कि मालदीव में मस्ती कर रही हैं.  

Photos: @akansharanjankapoor/ @aliaabhatt/ @anushkaranjan_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement